(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Telecom: देश में टेलीकॉम सब्सक्राइबर की संख्या में हुआ इजाफा, 119.1 करोड़ पहुंची ग्राहकों की संख्या
Telecom Subscribers: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) के कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है.
Telecom Subscribers in India: देश में दूरसंचार ग्राहकों (Telecom Customer) की संख्या नवंबर 2021 के आखिर में बढ़कर 119.1 करोड़ पर पहुंच गई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) के कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है.
BSNL को छोड़ा पीछे
जियो ने फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या के मामले में बीएसएनएल को पीछे छोड़ दिया है. इस खंड में उसके कनेक्शनों की संख्या 43.4 लाख हो गई है. अभी तक इस क्षेत्र पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का दबदबा था.
मासिक रिपोर्ट में मिली जानकारी
देश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर अंत तक बढ़कर 116.75 करोड़ हो गई. ट्राई की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. माह के दौरान मोबाइल और फिक्स्ड लाइन कनेक्शनों दोनों में इजाफा हुआ है. अक्टूबर, 2021 के अंत तक कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.63 करोड़ थी.
4.8 करोड़ पहुंची कनेक्शन की संख्या
मोबाइल खंड में रिलायंस जियो के कनेक्शनों की संख्या 20,19,362 बढ़कर 42.8 करोड़ पर पहुंच गई है. भारती एयरटेल ने इस दौरान 13,18,251 नए मोबाइल ग्राहक जोड़े. वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 18,97,050 घटकर 26.71 करोड़ पर आ गई.
कितने कनेक्शन गवाएं?
सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने माह के दौरान 2,40,062 कनेक्शन गंवाए है. वहीं, एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या 4,318 घट गई. देश में फिक्स्ड लाइन कनेक्शनों की संख्या नवंबर में बढ़कर 2.35 करोड़ पर पहुंच गई। अक्टूबर में यह 2.33 करोड़ थी.
अक्टूबर में जोड़े 17.6 लाख ग्राहक
आपको बता दें भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने कस्टमर बेस में 17.6 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं. कंपनी ने अक्टूबर महीने में यह ग्राहक जोड़े हैं. ट्राई ने बताया कि बताया कि ग्राहकों की संख्या में 17.6 लाख का इजाफा हुआ है. वहीं, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों के मिलाकर 14.5 लाख सब्सक्राइबर कम हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:
IRCTC लाया शानदार पैकेज, 8 दिन कश्मीर घूमने का ले मजा, फ्री में मिलेंगी ये सभी सुविधाएं