फैशन रिटेल ब्रांड नयका के कर्मचारियों को कंपनी की ओर से शानदार तोहफा मिला है. चौथी तिमाही के परिणाम से पहले कंपनी ने कई कर्मचारियों को इस तोहफे में शेयर अलॉट किया है. ये शेयर ईसॉप यानी एम्पलॉइ स्टॉक ऑप्शन प्लान के तहत दिए गए हैं.


बांटे गए शेयरों की टोटल वैल्यू


नयका ब्रांड नाम के तहत एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ब्यूटी-फैशन रिटेल आउटलेट चलाती है. कंपनी ने हालिया ईसॉप के बारे में शेयर बाजारों को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि इस ईसॉप में कर्मचारियों को 4 लाख 5 हजार शेयर बांटे गए हैं. मंगलवार को नयका के शेयर की क्लोजिंग वैल्यू के हिसाब से बांटे गए शेयरों की कुल कीमत 7.17 करोड़ रुपये हो जाती है. मंगलवार को नयका का शेयर एनएसई पर 177 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.


आईपीओ प्राइस से इतना नीचे भाव


नयका का आईपीओ अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुआ था. उसके बाद 10 नवंबर 2021 को शेयर बाजार पर उसकी लिस्टिंग हुई थी. आईपीओ की तुलना में अभी नयका का शेयर काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने अपने 5,351.92 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,085 रुपये से 1,125 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. यानी अभी आईपीओ प्राइस से शेयर लगभग 90 फीसदी नीचे है.


आज आएगा मार्च तिमाही का रिजल्ट


कंपनी ने ईसॉप के तहत पात्र कर्मचारियों को शेयरों का यह अलॉटमेंट मार्च तिमाही के रिजल्ट से ऐन पहले किया है. कंपनी का मार्च तिमाही का रिजल्ट आज बुधवार को जारी होने वाला है. उससे पहले की तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 के तीन महीनों में कंपनी को 16.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो साल भर पहले की तुलना में 97 फीसदी ज्यादा था. इसी तरह कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर दिसंबर तिमाही में 1,789 करोड़ रुपये रहा था.


कंपनी को ईसॉप के बाद ये उम्मीद


अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और ग्रोथ में उनके योगदान के बदले रिवार्ड देने के लिए कई कंपनियां ईसॉप के तहत शेयर बांटती हैं. कंपनी का कहना है कि उसने अच्छी प्रतिभाओं को आकर्षित करने और उन्हें कंपनी के साथ जोड़े रखने के लिए ईसॉप के तहत शेयरों का अलॉटमेंट किया है. यह कदम कर्मचारियों और शेयरधारकों के हितों के लिए अनुकूल है. इससे कंपनी को ओवरऑल प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: एलन मस्क के अरबों डॉलर के पैकेज से शेयरहोल्डर नाराज, निवेशकों से की ऐसी अपील