Nykaa IPO : शेयर बाजार में Nykaa की जोरदार लिस्टिंग के साथ ही फाल्गुनी नायर की चर्चा चारो तरफ ही होने लगी है. फाल्गुनी नायर आज  एक ऐसी महिला बन गई हैं जिन्होंने अपनी कामयाबी से तमाम महिलाओं को और भी प्रेरित करना शुरू कर दिया है. आज की तारीख में ब्यूटी स्टार्टअप नायका (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला अरबपति बन गई हैं.


कामयाबी की नई कहानी लिखने वाली फाल्गुनी नायर खुद कहती हैं कि उनका एक सपना सच हो गया है. फाल्गुनी नायर ने लिस्टिंग से पहले कहा था कि मैंने 50 की उम्र में बिना किसी अनुभव के नायका की शुरुआत की. उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि नायका की कहानी आप में से प्रत्येक को अपने जीवन की नायक/नायिका बनने के लिए प्रेरित कर सकती है. 


कामयाबी की कहानी


इस कंपनी Nykaa का 50 फीसदी हिस्सा फाल्गुनी नायर के पास ही है. कंपनी के शेयरों में जोरदार बढ़त के साथ ही नायर की नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई. FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स, Nykaa की पैरेंट कंपनी है और यह स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश करने वाली भारत की अब तक की पहली महिला-नेतृत्व वाली कंपनी है.


फाल्गुनी नायर इन्वेस्ट बैंकर भी रही हैं. उन्होंने 2012 में इस कंपनी को शुरू किया. 1600 से अधिक लोगों की टीम का नेतृत्व करते हुए फाल्गुनी ने एक ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल एम्पायर नायका को बनाया है, जो देश में अपने खुद के लेबल सहित 1500 प्लस ब्रांडों के पोर्टफोलियो के साथ भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर के रूप में उभरा है. 


यहां से की पढ़ाई


फाल्गुनी ने IIM अहमदाबाद से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद एएफ फर्ग्यूसन एंड कंपनी से अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक में भी करीब 18 साल तक काम किया. वह कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर थीं. इसके अलावा कोटक सिक्योरिटीज में डायरेक्टर रही हैं.


लिस्टिंग के बाद कंपनी शेयर में तेजी


10 नवंबर को शेयर बाजार में नायका की लिस्टिंग के बाद ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने एक और अहम जानकारी दी. उसके ताजा आंकड़ों के मुताबिक नायका की शानदार लिस्टिंग के साथ ही पहले ही दिन उसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.


करीब 80 फीसदी प्रीमियम के साथ नायका का शेयर 2018 रुपये पर लिस्टि हुआ. लिस्टिंग के बाद शेयर ने 2248 रुपये के स्तर तक पहुंचा और कारोबार के अंत में 2208 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का कहना है कि वो आईपीओ से मिले पैसों से देश में और स्टोर्स खोलेगी


Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था. 31 अगस्त 2021 तक FSN ई-कॉमर्स के पास देशभर के 40 शहरों में 80 फिजिकल स्टोर हैं. नायिका का ब्यूटी और पर्सनल केयर के लिए Nykaa का एक प्राइमरी ऐप है, इसके अलावा Nykaa Fashion भी है, जहां एपेरल, एसेसरीज, फैशल ने जुड़े प्रॉडक्ट्स होते हैं. इसके ऐप्स पर रिटेल स्टोर्स से 4,000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें

RBI: जानिये, आरबीआई की किन दो स्कीमों को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी जिससे होगा फायदा


PF Balance Check : मोबाइल का डाटा खर्च किए बिना ही पता चल जाएगा PF बैलेंस, बस करना होगा ये काम