Nykaa: ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa की सीईओ और फाउंडर फाल्गुनी नायर हाल ही में सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन बिलीनेयर क्लब में शामिल हुई हैं. ये चमत्कार उनकी कंपनी के शेयर मार्केट पर लिस्ट होने के बाद उसे मिले शानदार रिस्पॉन्स के चलते हुआ है. नायर अब ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में छह और भारतीय महिला अरबपतियों के साथ शामिल कर ली गई हैं.


फाल्गुनी की उम्र अभी 58 साल है और उनके पास Nykaa के करीब आधे शेयर मौजूद हैं. नायर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग से पहले कहा था कि उन्होंने बिना किसी अनुभव के 50 साल की उम्र में Nykaa की शुरुआत की थी. उनका सपना था कि Nykaa का सफर, हर एक व्यक्ति को अपनी जिंदगी की नायका या नायिका बनने के लिए प्रेरित करे. ऐसी कई बातें हैं, जिन्हें निवेशक फाल्गुनी नायर की जिंदगी से सीख सकते हैं.


योजना जरूर तैयार रखें


एक निवेशक को हमेशा पहले एक प्लान को तैयार रखना चाहिए. फाल्गुनी नायर ने खुद पर एक डेडलाइन लगाई थी, कि वे 50 साल की होने तक खुद का कुछ शुरू करेंगी और फिर Nykaa का जन्म हुआ. उन्होंने जीवन में सोच-समझकर फैसले लिए, जैसे बिजनेस स्कूल में पढ़ाई करना, एक कंपनी में 19 साल का समय बिताना जहां उनका बेहतरीन करियर रहा और फिर ऐसे क्षेत्र को चुनना, जिसके बारे में भारत में ज्यादा जाना समझा नहीं गया है. मतलब साफ है एक निवेशक को भी कैसा भी निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च कर लेनी चाहिए.


सुनें सबकी करें अपने दिल की


अपनी कंपनी के लॉन्च होने के बाद, फाल्गुनी नायर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे उम्मीद करती हैं कि उनकी तरह ज्यादा औरतें खुद के लिए सपना देखें. Nykaa कंपनी 2012 में आई, जब सभी लोग मेकअप खरीदने के लिए आसपास की दुकानों पर जाते थे. उन्होंने इस ट्रेंड को तोड़ने की हिम्मत की और सालों बाद Nykaa अपने प्लेटफॉर्म पर 300 से ज्यादा ब्रांड्स के तीन लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स की बिक्री करती नजर आ रही हैं.


बड़ा रिस्क को बड़ा रिटर्न


फाल्गुनी नायर ने कोटक कंपनी में 19 साल बिताने के बाद उसे छोड़ने का जोखिम लिया. 50 साल की उम्र पर पहुंचने के कुछ महीनों पहले, उन्होंने ऐसे स्टार्टअप को लॉन्च करने का जोखिम उठाया, जिसके बारे में कभी भी भारत में सोचा नहीं गया था. 10 साल पहले, ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म बेहद नई चीज थी.


ग्रोथ और मुनाफा ही भगवान


कुछ दिनों पहले, एक इंटरव्यू में नायर ने कहा था कि उनकी ब्यूटी और फैशन कॉमर्स की इंडस्ट्री अपने शुरुआती दौर में है और इसलिए यहां ग्रोथ के लिए बड़ा दायरा मौजूद है और निवेशकों को भी लगता है कि सेल बढ़ने के साथ मुनाफा कई गुना ज्यादा बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें


Rakesh Jhunjhunwala: 2 दिन में बिग बुल ने कर डाले 1 लाख करोड़ रुपये के सौदे, जानिए आखिर क्या खरीदा


Multibagger Stock Tips: गुरुवार को आपको इन शेयर्स पर रखनी है नजर, दिखा सकते हैं तेजी