Nykaa IPO: लाइफस्टाइल-केंद्रित कंज्यूमर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, Nykaa में शुरूआती चरण के सेलिब्रिटी निवेशकों की स्टॉक वैल्यू आईपीओ लिस्टिंग के बाद तेजी से बढ़ी है. उद्योग के जानकारों के अनुमानों के अनुसार, बॉलिवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) के शेयर्स ने कंपनी में अच्छा रिटर्न दिया है और ये अब मूल निवेश से कई गुना अधिक मूल्य के हैं.
शेयरहोल्डिंग प्लेटर के संदर्भ में, आलिया भट्ट के पास Nykaa के लगभग 8,177 शेयर हैं, जबकि कैफ के पास 3,360 शेयर्स होने का अनुमान है. शुक्रवार की समाप्ति पर, Nykaa के शेयर का मूल्य 2,358.90 रुपये था, जो पिछले बंद से 142.65 रुपये या 6.44 प्रतिशत अधिक था.
शुक्रवार के बंद भाव पर भट्ट की शेयर होल्डिंग अब 1.92 करोड़ रुपये है. इसी तरह कंपनी में कैफ की हिस्सेदारी 79.25 लाख रुपये थी. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह संभव है कि कंपनी के साथ दो मेगा स्टार्स के अन्य प्रावधान या अधिकार हो सकते हैं. उन का मूल्य सार्वजनिक डोमेन या प्रॉस्पेक्टस में आसानी से उपलब्ध नहीं है.
इस हफ्ते Nykaa ने अपने शेयरों की शानदार शुरुआत की, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. ओपनिंग बेल 2,001 रुपये पर लिस्टेड स्क्रिप, जबकि ऑफर प्राइस 1,125 रुपये था.
बंपर ओपनिंग ने इसके प्रमोटर्स नायर परिवार को भारत के सबसे अमीर स्व-निर्मित अरबपतियों में से एक बना दिया. वर्तमान में, प्रमोटर परिवार की फर्म FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स में लगभग 53 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो Nykaa की ऑनर है. 2,001 रुपये प्रति शेयर की शुरुआती कीमत पर हिस्सेदारी 6.5 अरब डॉलर से अधिक थी नतीजतन, प्रमोटर परिवार अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हो गया.
प्रमोटर परिवार FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के एमडी और सीईओ, फाल्गुनी नायर, अंचित नायर, अद्वैता नायर और नायर ट्रस्ट की हिस्सेदारी रखता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
FD Interest Rate: एफडी कराने का है विचार, पहले जान लें कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न