Nykaa IPO Subscription Live Updates: आईपीओ खुलने के पहले दिन ही रिटेल सब्सक्राइबर्स का हिस्सा हुआ पूरा
Nykaa IPO Subscription Live: ऑनलाइन कॉस्मेटिक रिटेलिंग प्लेटफॉर्म Nykaa का आईपीओ आज से निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और ये 1 नवंबर तक खुला रहेगा.
Nykaa आईपीओ खुलने के 1 घंटे के भीतर ही इसका रिटेल निवेशकों का हिस्सा पूरा भर चुका था. बीएसई के डेटा के मुताबिक ये आईपीओ सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर ही 1.02 गुना सब्क्राइब हो चुका था. इसमें नॉन इंस्टीट्यूशन इंवेस्टर्स यानी गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 0.02 गुना रहा.
रिटेल निवेशकों के लिए आज से Nykaa का आईपीओ खुला है और इसमें 11 बजे तक देखें तो ये 0.86 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.
फाल्गुनी नायर, संजय नायर, फाल्गुनी नायर फैमिली ट्रस्ट और संजय नायर फैमिली ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर हैं. Nykaa की स्थापना 2012 में पूर्व निवेश बैंकर फाल्गुनी नायर ने की थी. आज, यह भारत में एक अग्रणी मल्टी-ब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म है और फैशन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.
Nykaa एक ऑनलाइन कॉस्मेटिक रिटेलिंग प्लेटफॉर्म है जो इस आईपीओ के जरिए फ्रेश शेयर्स की बिक्री के तहत 630 करोड़ जुटाएगी.
बैकग्राउंड
Nykaa IPO Subscription Live: FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की कंपनी Nykaa का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है. Nykaa का आईपीओ 28 अक्टूबर यानी आज से 1 नवंबर तक खुला रहेगा.
जानें आईपीओ की खास बातें
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की Nykaa IPO के जरिए बाजार से 5,200 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है. Nykaa IPO में निवेशक 1 नवंबर तक कंपनी के शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे अधिकतर ब्रोकरेज फर्म ने इसको लेकर पॉजिटिव रुख दिखाया है. इश्यू का प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये है और एक लॉट साइज 12 शेयर 13,500 रुपये का है. निवेशक अधिकत्तम 14 लॉट 1,89,000 रुपये के शेयर के लिये आवेदन कर सकते हैं. सेबी ने 11 अक्टूबर के दिन Nykaa को IPO लॉन्च करने के लिए मंजूरी दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -