Nykaa IPO Update: Beauty and Wellness प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी Nykaa का IPO सोमवार को बंद हो गया जिसे निवेशकों का शानदार रेस्पॉंस मिला है. Nykaa का आईपीओ कुल 81.8 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने सोमवार की शाम 5 बजे तक 2,16,59,47,080 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि कुल इश्यू साइज 2,64,85,479 इक्विटी शेयरों का था. रिटेल निवेशकों का कोटा 12.3 गुना, जबकि QIB Portion 92.2 गुना और HNI का कोटा 112.5 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिये 5400 करोड़ रुपये का था लेकिन कंपनी को 4.38 लाख करोड़ रुपये के लिये आवेदन मिले हैं जो कि देश के आईपीओ इतिहास में ओवरसब्सक्रिप्शन में मिला दूसरे सबसे अधिक रकम है.
माना जा रहा है कि जिन निवेशकों को Nykaa के शेयर अलॉट हुये उनकी लॉटरी लग सकती है. Grey Market में Nykaa का शेयर 60 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि शेयर की कीमत 1085 - 1125 रुपये तय की गई है तो Grey Market में शेयर 1795 - 1805 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जानकार Grey Market में लिस्टिंग के समय तक प्रीमियम रेट में और उछाल की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की Nykaa IPO के जरिए बाजार से 5,200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना के साथ आया था. अधिकतर ब्रोकरेज फर्म ने इसको लेकर पॉजिटिव रुख दिखाया है. इश्यू का प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये है और एक लॉट साइज 12 शेयर 13,500 रुपये का है.
फाल्गुनी नायर हैं Nykaa की प्रोमोटर
फाल्गुनी नायर, संजय नायर, फाल्गुनी नायर फैमिली ट्रस्ट और संजय नायर फैमिली ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर हैं. Nykaa की स्थापना 2012 में पूर्व निवेश बैंकर फाल्गुनी नायर ने की थी. आज, यह भारत में एक अग्रणी मल्टी-ब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म है और फैशन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी नए रिटेल स्टोर खोलेगी साथ ही नए वेयरहाउस स्थापित करेगी. विस्तार करने के साथ कंपनी कुछ कर्ज को चुकाने की भी योजना बना रही है. जिससे ब्याज लागत को कम किया जा सके.
11 नवंबर को Nykaa की लिस्टिंग संभव !
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। 11 नवंबर को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर Nykaa की लिस्टिंग की योजना बना रही है. कंपनी ने 2020-21 में 61.9 करोड़ रुपया का मुनाफा कमाया था. कंपनी का रेवेन्यु भी बढ़कर 1768 करोड़ रुपये से बढ़कर 2441 करोड़ रुपये हो चुका है. जबकि 2019-20 में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Multibagger Stock: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाला ये स्टॉक दे सकता है 50 फीसदी तक का रिटर्न
Dhanteras 2021: धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन घर में ला सकता है अपार धन-वैभव, जानें पूजा सामग्री