Nykaa Bonus Shares : ब्यूटी और वेलनेस कंपनी नायका (Nykaa) अपने निवेशकों को शानदार गिफ्ट देने जा रही है. नायका 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी. इसका मतलब है कि नायका के निवेशक को हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर मिलेगा. आपको बता दे कि Nykaa की कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (FSN E-Commerce Ventures Ltd) ने बोनस शेयर जारी करने के लिए अपने रिकॉर्ड डेट को रिवाइज किया है.


रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव 
नायका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पहले 3 नवंबर 2022 थी, जिसे कंपनी ने रिवाइज करके अब 11 नवंबर 2022 कर दिया है. नायका के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 994.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. नायका बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने के लिए 11 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी. इसका मतलब है कि यह शेयर 1 दिन पहले यानी 10 नवंबर से एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार कर सकता है. 


रिकॉर्ड गिरावट जारी 
Nykaa ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान ऐसे समय किया है. जब उसके शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है. नायका के शेयर 28 अक्टूबर को लुढ़ककर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 975.00 रुपये पर पहुंच गए है. साथ ही यह पहली बार था, जब नायका के शेयरों की कीमत 1,000 रुपये से नीचे आई थी.


रिकॉर्ड और एक्स-बोनस डेट
आपको बता दे कि रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस तारीख पर कंपनी उन निवेशकों को पहचानती है जो बोनस शेयर पाने के लिए मान्य हैं. वहीं एक्स-बोनस डेट किसी भी निवेशक के लिए शेयर खरीदने की आखरी तारीख है, अगर वो बोनस शेयर का फायदा लेना चाहता है. इस दिन के बाद एक नए बायर को बोनस शेयर नहीं मिल पाएगा.


30 दिन में 22.57 फीसदी गिरा शेयर 
स्टॉक एक्सचेंजों में नायका के शेयर 10 नवंबर 2021 को बंपर बढ़त के साथ 2001 रुपये के भाव पर रहा था. यह इसके 1,125 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 78 फीसदी अधिक था. स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के बाद इसके शेयर 26 नवंबर को 2,574 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे, अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. इसके बाद नायका शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हुआ, वह अभी तक जारी है. पिछले 1 महीने में नायका के शेयर करीब 22.57 फीसदी लुढ़क गए हैं. वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 52.32 फीसदी की गिरावट आई है. मालूम हो कि Nykaa का प्री-आईपीओ इन्वेस्टर का लॉक इन पीरियड 10 नवंबर 2022 को खत्म होने वाला है. इस स्टॉक में पिछले कुछ हफ्तों से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. सूत्रों के अनुसार Nykaa के करीब 67 फीसदी या 31.9 करोड़ शेयर लॉक इन एक्सपायरी के दिन खुलने जा रहे है.


ये भी पढ़ें


November Changes: पहली नवंबर से गैस सिलिंडर सहित कई बातों में बदलाव, आप पर होगा बड़ा असर