Nykaa Share Price: लिस्टिंग के बाद पहली बार 1200 रुपये के भाव पर आया Nykaa का शेयर, उच्चतम स्तरों से 53% गिरा नीचे
Nykaa Share Update: Nykaa का मार्केट कैप जो 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था वो अब घटकर 57,040 करोड़ रुपये रह गया है.
![Nykaa Share Price: लिस्टिंग के बाद पहली बार 1200 रुपये के भाव पर आया Nykaa का शेयर, उच्चतम स्तरों से 53% गिरा नीचे Nykaa Share Crashes At Lowest Level Since Listing Share Tanks 53 Percent From Its High Nykaa Share Price: लिस्टिंग के बाद पहली बार 1200 रुपये के भाव पर आया Nykaa का शेयर, उच्चतम स्तरों से 53% गिरा नीचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/42a0b4f7f65b89b5df8ea47f77a881cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nykaa Share Price: ब्यूटी और वेलनेस Nykaa का शेयर प्राइस लिस्टिंग के बाद से अपने निचले स्तर पर जा गिरा है. बीते साल नवंबर 2021 में Nykaa की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. और लिस्टिंग के बाद से Nykaa का शेयर का भाव पहली बार 1200 रुपये तक नीचे जा लुढ़का है. बीते चार ट्रेडिंग सेशन में Nykaa के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
10 नवंबर 2021 में जब पहली बार स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर कंपनी की लिस्टिंग हुई थी तो शेयर ने आईपीओ प्राइस ( IPO Price) से निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था. 1125 रुपये वाला Nykaa का शेयर 2573 रुपये तक जा पहुंचा था. हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते शेयर नीचे आ गया. फिलहाल शेयर अपने हाई से शेयर 53 फीसदी से ज्यादा नीचे गिर चुका है. फिलहाल शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 6 फीसदी ऊपर 1200 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. Nykaa का मार्केट कैप जो 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था वो अब घटकर 57,040 करोड़ रुपये रह गया है.
अक्टूबर 2022 यानि इसी महीने के पहले हफ्ते में Nykaa ने अपने शेयरधारकों को सौगात देते हुए बोनस शेयर ( Bonus Shares) देने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक शेयर के बदले पांच बोनस शेयर देने का एलान किया है. Nykaa ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के बोर्ड ने शेयरधारकों को एक शेयर के बदले में 5 बोनस शेयर देने की घोषणा की है.
कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर हासिल करने के लिए पात्रता रखने वाले शेयरधारकों के लिए गुरुवार 3 नंवबर, 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. और दो महीने के भीतर यानि 2 दिसंबर, 2022 तक शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)