(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nykaa Share Price: सुबह गिरने के बाद Nykaa के शेयर में लौटी शानदार तेजी, एंकर निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड खत्म
Nykaa Share Update: नायका का शेयर एक्स बोनस ट्रेड कर रहा है जिसके चलते शेयर 185 रुपये पर कारोबार कर रहा है. निवेशकों को एक शेयर के बदले में 5 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे.
Nykaa Share Price: आईपीओ लॉन्च होने से पहले ब्यूटी और वेलनेस कंपनी नायका के शेयर ( Nykaa Share) खरीदने वाले एंकर निवेशकों के लिए एक साल का लॉक इन पीरियड आज 10 नवंबर, 2022 को खत्म हो गया. इसी के साथ इन निवेशकों के लिए शेयर बेचने का विकल्प खुल गया है. माना जा रहा था कि लॉक इन पीरियड के खत्म होने के बाद ये बड़े निवेशक बिकवाली कर सकते हैं जिससे नायका के शेयर प्राइस (Nykaa Share Price) में गिरावट आ सकती है. हालांकि इन आशंकाओं के उलट शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर में कई ब्लॉक डील भी हुए हैं.
7 फीसदी गिरने के बाद रिकवरी
Nykaa का शेयर 4.74 फीसदी की तेजी के साथ फिलहाल 185 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सुबह 7 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर 167 रुपये के भाव पर खुला. बुधवार का क्लोजिंग प्राइस 176.72 रुपये था. लेकिन शेयर में खरीदारी लौटी और भाव 189 रुपये के लेवल पर चला गया.
क्यों 1060 रुपये वाला शेयर 180 में कर रहा ट्रेड!
बुधवार को Nykaa का शेयर 1060 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन गुरुवार को शेयर एक्स बोनस ट्रेड कर रहा है जिसके चलते शेयर प्राइस 1060 रुपये से घटकर 180 रुपये पर आ गया है. दरअसल Nykaa ने अपने हर निवेशकों को एक शेयर के बदले में 5 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है. 11 नवंबर को निवेशकों को बोनस शेयर उनके डिमैट खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. जिन निवेशकों के पास Nykaa के 100 शेयर थे उनके पास 600 शेयर होंगे. लेकिन आपको बता दें बोनस शेयर देने के साथ ही उसी अनुपात में शेयर के भाव में भी कमी आ जाती है. इसलिए 1060 रुपये वाला Nykaa का शेयर 185 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
IPO प्राइस से नीचे Nykaa का शेयर
Nykaa का शेयर एक्स बोनस के बाद अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. Nykaa का आईपीओ 1125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. अगर बोनस शेयर को मान लें तो आईपीओ प्राइस 187.5 रुपये प्रति शेयर बनता है. यानि शेयर अपने आईपीओ प्राइस से फिलहाल नीचे ट्रेड कर रहा है. 10 नवंबर 2021 को Nykaa के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर लिस्टिंग हुई थी तब शेयर ने आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था. 1125 रुपये वाला Nykaa का शेयर 2573 रुपये तक जा पहुंचा था. ऊपरी लेवल से शेयर करीब 60 फीसदी नीचे आ चुका है.
टेक कंपनियों के शेयर आईपीओ प्राइस के नीचे
Nykaa के साथ ही 2021 में आए पेटीएम (Paytm), पॉलिसीबाजार ( Policybazaar), जोमैटो, कारट्रेड जैसी टेक कंपनियों के शेयर भी आईपीओ प्राइस लेवल के नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-