Nykaa IPO listing: नायका के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक एक ही दिन में मालामाल हो गए है. कंपनी ने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 96 फीसदी का रिटर्न दिया है. नायका ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री करती है. कंपनी के इश्यू को करीब 82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 


स्टॉक ने बनाया 2248 रुपये का हाई
लिस्टिंग के बाद आज कंपनी के शेयर्स 96.07 फीसदी की तेजी के साथ 2205.80 रुपये पर बंद हुए हैं. आज पहले ही दिन कंपनी का शेयर 1080.80 रुपये तक बढ़ गया. इसके अलावा अगर हाई की बात करें तो स्टॉक ने 2248 रुपये का हाई बनाया है. 


BSE पर 77.86 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ
आज बीएसई पर कंपनी का शेयर 77.86 फीसदी की बढ़त के साथ 2,001 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके बाद यह 99.83 फीसदी बढ़कर 2,248.10 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह स्टॉक 96.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2,206.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.


NSE पर 79.37 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ
इसके अलावा NSE पर यह स्टॉक 79.37 फीसदी प्रीमियम के साथ 2,018 रुपये पर लिस्ट हुआ और कारोबार केअंत में यह 96.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2,208 रुपये पर बंद हुआ.


1,125 रुपये था आईपीओ का प्राइस बैंड
बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन एक लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 1,04,438.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस महीने की शुरुआत में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 81.78 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 5,352 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर था.


1.71 करोड़ ऑर्डर किए डिलीवर
कंपनी के कारोबार की बात करें तो फिस्कल ईयर 2021 में कंपनी ने 1.71 करोड़ ऑर्डर डिलीवर किए थे. देश भर के 40 शहरों में Nykaa के करीब 80 ऑफलाइन स्टोर हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये पर पहुंचा था और इसने 61.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था.


यह भी पढ़ें: 
Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना, चांदी हुई सस्ती, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव


PolicyBazaar IPO: आपके खाते में आए हैं शेयर्स या फिर पैसे, फटाफट इस तरह करें चेक