Nykaa के शेयर आज हो सकते हैं धड़ाम, TPG Capital बेचेगी 1,000 करोड़ के स्टॉक्स
Nykaa Share Price: TPG Capital आज ब्लॉक डील के जरिये नायका के 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के जरिये करने जा रही है.
Nykaa Share Price: अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) आज यानी 18 नवंबर को नायका की मालिकाना हक वाली कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce) के 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस डील का बैंकर सिटीग्रुप है और टीपीजी कैपिटल शेयरों की बिक्री 184.55 रुपये पर करेगी जो गुरुवार को बंद हुए नायका के शेयरों की कीमत से 0.6 प्रतिशत कम है.
30 सितंबर तक के डाटा के अनुसार, प्रइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी की नायका ग्रुप में हिस्सेदारी 2.28 प्रतिशत थी. मौजूदा निवेशकों के लिए एक साल की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के साथ ही कई विदेशी फंड इस कंपनी में हिस्सेदारी पिछले कुछ हफ्तों से बेच रहे हैं. Segantiii India Mauritius ने FSN E-Commerce के 67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, लाइटहाउस इंडिया फंड ने 525 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुकी है.
एफएसन ई-कॉमर्स (Nykaa) के शेयरों की लिस्टिंग पिछले साल नवंबर में हुई थी. तब से अभी तक इसके स्टॉक्स 50 फीसदी तक टूट चुके हैं.
पिछले हफ्ते भी हुई थी Nykaa के शेयरों में ब्लॉक डील
पिछले हफ्ते भी नायका के शेयरों में ब्लॉक डील हुई थी. कंपनी के लगभग 306 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे. इस डील के तहत 1.76 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री 172 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी.
6 महीने में 25 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुके हैं Nykaa के शेयर
गुरुवार को नायका के शेयर 184.50 रुपये पर बंद हुए थे. दिन के कारोबार के दौरान इसने 189.35 रुपये का उच्च स्तर और 183 का निम्नतम स्तर छुआ था. 6 महीने की अवधि में नायका के शेयर 25 प्रतिशत से अधिक टूट चुके हैं.
52,849.76 करोड़ रुपये के नाायका का मार्केट कैप
नायका का मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण 52,849.76 करोड़ रुपये है. इसका टर्नओवर 1,150.69 करोड़ रुपये है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5.19 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में यह 1,230.80 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें