Nykaa IPO Listing: बुधवार 10 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर Nykaa के आईपीओ (Initial Public Offering) की लिस्टिंग होगी. पहले लिस्टिंग 11 नवंबर को होना था लेकिन अब लिस्टिंग एक दिन पहले होगी.
760 से 780 रुपये प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहा Nykaa
Grey Market में Nykaa आईपीओ जबरदस्त प्रीमियम कमांड कर रहा है. संकेत साफ है Nykaa की BlockBuster लिस्टिंग होने के आसार हैं. ग्रे मार्केट में Nykaa 760-780 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इश्यू प्राइस 1085 से 1125 रुपये प्रति शेयर था. मतलब लिस्टिंग 1885 रुपये प्रति शेयर के करीब हो सकती है. जिन निवेशकों को Nykaa के शेयर अलॉट हुये हैं उन्हें लिस्टिंग पर जबरदस्त मुनाफा होने वाला है.
82 गुना हुआ था ओवर-सब्सक्राइब
आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को सोमवार 8 नवंबर को शेयरों को अलॉट किया गया है. Nykaa का IPO 28 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. IPO 81.8 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का लक्ष्य 5400 करोड़ रुपये जुटाने का था लेकिन कंपनी को 4.38 लाख करोड़ रुपये के आवेदन में मिले हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिये 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: