Infosys Update: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के लिए 21 जून 2024 का दिन ऐतिहासिक है. आज से ठीक 25 साल पहले न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर इंफोसिस की लिस्टिंग हुई थी. और इस दिन को इंफोसिस ने शानदार तरीके से सेलीब्रेट किया है. इंफोसिस के सीईओ सलिल पारिख ने एनवाईएसई (New York Stock Exchange) के पोडियम पर ओपनिंग बेल बजाकर कारोबार की शुरूआत की है.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इस ऐतिहासिक इवेंट की जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर 25 साल लिस्टिंग के पूरे होने होने पर इंफोसिस के सीईओ सलिल पारिख के साथ चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जयेश संघराजका और इंफोसिस के मुख्य अधिकारियों को ओपनिंग बेल के मौके पर न्यौता दिया गया है जो ओपनिंग बेल बजायेंगे.
सलिल पारिख ने इस मौके कहा, हम बेहद खुश है कि अमेरिका में 25 साल लिस्टिंग के पूरे होने पर न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ओपनिंग बेल बजाने के लिए हमें आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा, पिछले 4 दशकों में हमने अमेरिकी बिजनेस के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्म में साझेदारी की है. सलिल पारिख ने कहा, आज, हम विस्तारित विकास के अवसर और बढ़ी हुई उत्पादकता के साथ एआई-फर्स्ट फ्यूचर में
उन्हें आगे बढ़ाने के लिए नए रास्ते तैयार कर रहे हैं.
जयेश संघराजका ने कहा, 1999 में लिस्टिंग के बाद से पिछले 25 सालों में अमेरिका में लिस्टिंग के बाद से 22 फीसदी सालाना रेवेन्यू ग्रोथ के साथ 15 फीसदी मार्केट कैप में ग्रोथ का मजबूत प्रदर्शन कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि, अमेरिका में हम अपने उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं और इस मौके पर हम अपने क्लाइंट्स, एम्पलॉयज, इंवेस्टर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें