Billionaire In India: क्या आप उस दिलचस्प किस्से के बारे में जानते हैं जहां अरबपति बिजनेसमैन भी होटल के नियमों के आगे झुके हैं. दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और बिलियन डॉलर के मालिक को भी नियमों को मानना जरूरी लगा. उन्होंने पैसे की ताकत को ना इस्तेमाल करते हुए होटल के नियमों का मान रखा. ये किस्सा जुड़ा है दुनिया की सबसे बड़ी टेक इंफ्रा कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर माइकल डेल से...ओबेरॉय ग्रुप के पूर्व प्रेसिडेंट कपिल चोपड़ा ने एक पॉडकास्ट में इस किस्से को बताया है.


ओबेरॉय होटल से जुड़े दिग्गज ने बताई इंट्रेस्टिंग बात


कपिल चोपड़ा ने 2013 से 2018 तक ओबेरॉय ग्रुप में अपनी सेवाएं दी हैं और उन्होंना माना कि होटल के गेस्ट्स के बीच कड़ी चेक-इन और चेक-आउट पॉलिसीज से होने वाली परेशानियों सबसे ज्यादा सामने आने वाली दिक्कतों में से होती हैं. एक पॉडकास्ट में कपिल चोपड़ा ने होटल इंडस्ट्री के अपने सालों के अनुभव को शेयर करते हुए कुछ ऐसे किस्से बताए जो शायद कई लोगों तक नहीं पहुंचे हैं.


क्या है बिलेनियर बिजनेसमैन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा


ओबेरॉय गुड़गांव (अब गुरुग्राम) में एक बार अरबपति कारोबारी और डेल टेक्नोलॉजीज के सीईओ को होटल ने देर से चेक-आउट करने से इंकार कर दिया था. दरअसल माइकल डेल को एक मीटिंग के सिलसिले में देर शाम तक रुकना था तो वो होटल के रिसेप्शनिस्ट के पास पहुंचे और उनसे देर से चेक-आउट करने की रिक्वेस्ट की. जिस समय माइकल डेल ने होटल की रिसेप्शन डेस्क पर ये रिक्वेस्ट की उस समय वो लॉबी में अकेले थे. डेट के कंट्री हेड और अन्य एग्जीक्यूटिव उस दौरान फोन पर व्यस्त थे. 


संयोग देखिए कि वो उस रिसेप्शनिस्ट का होटल में पहला दिन था और उसने माइकल डेल को नहीं पहचाना. जैसे ही माइकल डेल ने होटल से लेट चेक-आउट करने के लिए कहा- रिसेप्शनिस्ट ने जवाब दिया कि सर होटल चेक-आउट का टाइम 12 बजे तक है और अगर आप शाम 6 बजे तक रुकते हैं तो इसके लिए हाफ-डे चार्ज लगेगा. अगर आप 6 बजे के बाद तक रुकते हैं तो पूरे दिन का चार्ज देना होगा. जाहिर तौर पर नए रिसेप्शनिस्ट को उस समय माइकल डेल और उनकी कंपनी की अहमियत और लोकप्रियता के बारे में नहीं पता था. 


हालांकि इस छोटी सी घटना के बाद माइकल डेल ने इसके बाद होटल को पूरी तरह खाली करने का फैसला ले लिया. कपिल चोपड़ा ने याद करते हुए बताया कि उनके पास डेल के कंट्री हेड का फोन कॉल आया और उसने पूछा कि... "आप हमसे ज्यादा चार्ज वसूल सकते थे लेकिन माइकल डेल को मना क्यों किया? अब वो पूरी तरह चेक-आउट करना चाहते हैं क्योंकि वो एक उदाहरण सेट करना चाहते हैं. माइकल डेल उदाहरण स्थापित करने के मामले में काफी पक्के माने जाते हैं."


माइकल डेल के बारे में और जानें...


माइकल डेल इस समय 59 साल के हैं और डेल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर, अध्यक्ष और सीईओ हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मार्च 2024 तक 124 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ वह दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति थे और इस समय उनकी नेट वर्थ 105 बिलियन डॉलर हो गई है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोना और चांदी आज खरीदें या नहीं, गोल्ड शॉपिंग के लिए ताजा भाव जानकर घर से निकलें