Share Market Next Week: अक्टूबर में शेयर बाजार में रहेगी तेजी, 1000 से 1200 अंकों का आ सकता है उछाल!
Share Market: जब भी आप किसी स्टॉक में निवेश करें आपको नीचे के लेवल का कैलकुलेशन जरूर करना चाहिए. नीचे जाने पर और शेयर खरीदना चाहिए.
Share Market Next Week: गुरुवार को निफ्टी एक्सपायरी हुई और उसके बाद बाजार के हालात बदल गए हैं. आरबीआई के 50 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ाने के बावजूद सेंसेक्स में 1,000 अंकों की तेजी आ गई. मैंने लोगों को हवा के रूख के साथ चलते देखा है. 17,000 निफ्टी के लेवल पर वे 16,200 फिर 15,000 की बात कर रहे थे. सीएनआई की टीम के अलावा कोई इसे देख नहीं पाया. हमने लोगों को खरीदने की सलाह दी. 15,000 के लेवल हमने 18,000 का टारगेट दिया. और ऐसा ही हुआ. 2022 में हमने ऑलटाइम हाई की भविष्यवाणी की है और वहां जाने से हमें कोई रोक नहीं सकता.
अमेरिका, यूके और पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है लेकिन हम क्यों इतने आत्मविश्वास से भरे हैं. जीडीपी ग्रोथ रेट फ्लैट रहेगा लेकिन कोई मंदी नहीं है. अगले कुछ तिमाही तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे. 7 फीसदी ग्रोथ रेट हम जरूर हासिल करेंगे. टैक्स रेवेन्यू बढ़ता जा रहा है, मानसून बेहतर रहा है और आधारभूत ढांचे के विस्तार पर जोर है. घरेलू खपत बढ़ा है साथ ही प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी आ रही है.
यूके में महंगाई दर चरम पर है फिर भी वहां सरकार रिआयत दे रही है. इसका अर्थ हुआ कि ब्याज दरें महंगा कर महंगाई पर नकेल कसने की कोशिशें नाकाम हुई है. यूके को देखकर माना जा रहा है अमेरिका भी ऐसा कर सकता है जो कि मैं पहले भी कह चुका हूं. अमेरिका भी मुद्रा की आपूर्ति बढ़ा सकता है. जिससे मंदी के संकट को टाला जा सके. बाजार में तेजी बनी रहेगी ये अलग बात है कि बाजार में करेक्शन होता रहेगा. बाजार मांग और आपूर्ति के आधार पर काम करता है. बाजार वापसी करेगा. मुझे GTV ENGG और SUNIL AGRO का भविष्य उज्जवल नजर आता है. SUNIL AGRO के स्टॉक में कंसॉलिडेशन चल रहा है. जब भी आप किसी स्टॉक में निवेश करें आपको नीचे के लेवल का कैलकुलेशन जरूर करना चाहिए. और नीचे जाने पर और शेयर खरीदना चाहिए. उदाहरण के लिए Artfact 77 से 45 के लेवल पर आ गया और अब 54 पर ट्रेड कर रहा है.
इस रिपोर्ट के लिखने पर निफ्टी 320 प्वाइंट, बैंक निफ्टी 1110 और सेंसेक्स 1078 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है. जो बताने के लिए काफी है कि कैसे एक्सपायरी वाले दिन सबकुछ हाथ से निकल गया. जब सितंबर में 1300 प्वाइंट नीचे पर सेटल हुआ तो अक्टूबर में 1000 से 1200 प्वाइंट अपसाइड आए तो कोई हैरानी नहीं होगी.
( ये लेखक के निजी विचार हैं)
किशोर पी ओस्टवाल, सीएमडी, सीएमआई रिसर्च