ओडिशा सरकार ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. राज्य में अब 80 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग और शारीरिक रूप से 80 फीसदी से अधिक दिव्यांग लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 1,200 से बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
सरकार ने किया ऐलान
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरन मांझी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह नई पेंशन दर जनवरी 2025 से लागू होगी. मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने इस पर मीडिया से बताया कि यह फैसला बुजुर्गों और दिव्यांगों के जीवन में आर्थिक स्थिरता लाने के उद्देश्य से लिया गया है.
मुफ्त बिजली भी मिलेगी
इसके अलावा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री सूर्या घर यानी मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 लाख घरों को शामिल करने की भी घोषणा की है. इस योजना के तहत छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार के 30,000 की सब्सिडी के साथ-साथ राज्य सरकार अतिरिक्त 25,000 रुपये की सब्सिडी देगी. यह प्रोजेक्ट मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
महिलाओं के लिए सबध्रा योजना
ओडिशा सरकार ने अपनी सबध्रा योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को मार्च 2025 तक शामिल करने का फैसला किया है. जो महिलाएं 31 मार्च 2025 तक आवेदन करेंगी और योग्य पाई जाएंगी, उन्हें 2024 में 10,000 रुपये की दो किस्तों में सहायता राशि दी जाएगी.
ये फैसला भी लिया गया
इसके अलावा ओडिशा राज्य सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन को पांच साल के लिए 17,500 करोड़ रुपये का गारंटी समर्थन और 437.5 करोड़ रुपये की गारंटी फीस माफ की गई. वहीं, छोटे खनिजों के प्रबंधन का जिम्मा राजस्व विभाग से लेकर इस्पात और खनिज विभाग को सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: 2 हजार का नोट बंद करने के बाद क्या 5,000 रुपए का नोट जारी करने जा रहा है RBI? सामने आया बड़ा अपडेट