India GDP Data: आईएमएफ (IMF) के बाद ओईसीडी (OECD) ने भी आने वाले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर (India Economic Growth Rate) के अनुमान को बढ़ा दिया है. ओईसीडी  के मुताबिक में निवेश में जोरदार उछाल के कारण 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 फीसदी के दर से विकास करेगी. पहले ओईसीडी ने 6.1 फीसदी आर्थिक विकास दर रहने का अनुमान जताया था.  


38 बड़े इनकम देशों के संगठन ओईसीडी (Organisation for Economic Co-operation and Development) ने कहा कि मौजूद वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.7 फीसदी के दर से विकास करेगी. आईएमएफ ने भी 6.7 फीसदी का अनुमान जताया है. हालांकि भारत के सांख्यिकी मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष में 7.3 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया है. ओईसीडी के मुताबिक 2025-26 में अर्थव्यवस्था 6.25 फीसदी के दर से विकास करेगी. महंगाई से भी राहत की उम्मीद जताई गई है. 2024-25 में भारत में महंगाई दर 4.9 फीसदी रहने का अनुमान है जो पहले 5.3 फीसदी रहने का जताया गया था. 2025-26 में महंगाई दर 4.3 फीसदी रह सकती है. ओईसीडी ने ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक में भी सुधार किया है. उसका मानना है कि 2024 में ग्लोबल ग्रोथ रेट 2.9 फीसदी रह सकता है जो पहले 2.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था.  


पिछले हफ्ते ही इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने भी अपना अनुमान जारी करते हुए बताया कि  2024 में भारत 6.5 फीसदी के दर से विकास करेगा. आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी करते हुए अपने अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट का सुधार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 और 2025 में जबरदस्त घरेलू डिमांड के चलते दोनों ही साल में भारत 6.5 फीसदी के दर से विकास करेगा. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2023-24 लगातार तीसरा वर्ष है जब भारत का आर्थिक विकास दर 7 फीसदी से ज्यादा रहने वाला है जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को 3 फीसदी के दर से भी विकास करने के लिए जुझना पड़ रहा है.  


ये भी पढ़ें 


India GDP: पीएम मोदी बोले - तीसरे टर्म में भारत होगा दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत, रेटिंग एजेंसियों - इंवेस्टमेंट बैंकों को भी है भरोसा