नई दिल्लीः मुंबई के सिद्धिविनायक विश्व भर में प्रसिद्ध हैं. यही कारण है कि बप्पा के खजाने में जवाहरात की कोई कमी नही है. भक्त दिल खोलकर उन्हें चढ़ावे चढ़ाते हैं. बप्पा के दरबार मे चढ़े आभूषणों की आज नीलामी की गई. आज सिद्धिविनायक बप्पा के चढ़ावे के रूप में आये सोने और चांदी के आभूषणों की नीलामी की गई. लगभग 2.5 किलो से भी ज्यादा कुल 323 आइटम्स की नीलामी की गई. इसमे चैन, हार, अंगूठी, ब्रेसलेट, सिक्के और बिस्किट्स का समावेश है.
बप्पा के भक्तों में से ही एक हैं जयेश पाठक जिन्होंने सबसे ज्यादा 1 लाख 55 हजार की बोली लगाकर गणपति बप्पा को चढ़ाए गए सोने के सिक्के को अपनाया है. जयेश 27 साल से रोज बप्पा के दर्शन के लिए आते हैं और 2009 से अब तक सभी नीलामी में इन्होंने कुछ न कुछ प्रसाद के रूप में बोली लगाकर हासिल की है इस बार सोने का सिक्का लेकर जा रहे हैं
बप्पा के भक्तों की कमी नही है. दर्शन करने आने वाले लोग ही नीलामी में शामिल होते हैं और बप्पा के चढ़ावों पर बढ़ चढ़ कर बोली लगाते हैं. सिद्धिविनायक बप्पा के चढ़ावों को खरीदने के लिए बप्पा के दर्शन करने आने वाले उनके भक्त ही होते हैं. इस नीलामी में अहमियत पैसे की नही बल्कि बप्पा के चढ़ावों की होती है इसीलिए बेस प्राइस से ज्यादा बोली लगाकर उनके भक्त चढ़ावों को अपना लेते हैं.