Office Rent: देश में रियल्टी सेक्टर में एक बार फिर तेजी लौटती दिखाई दे रही है और इसके दम पर रेसीडेंशियल प्लेस से लेकर कमर्शियल प्रॉपर्टी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. एशिया-पैसिफिक रीजन में अगर सबसे महंगे ऑफिस स्पेस वाले शहरों की बात करें तो ये जापान, सिंगापुर या मलेशिया में नहीं हैं बल्कि भारत में हैं. बेंगलुरू में अगले साल ऑफिसों के किराये में 5-7 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो एशिया-पैसिफिक (एशिया-प्रशांत) क्षेत्र में सबसे अधिक है.


एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बेंगलुरू में सबसे अधिक बढ़ेगा कार्यालयों का किराया-रिपोर्ट
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने 'एशिया-पैसिफिक आउटलुक 2023' पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि इस क्षेत्र में 2023 में किराये की बढ़ोतरी मध्यम रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक कॉरपोरेट व्यवसायी अपने खर्चों में कटौती करना चाहते हैं, जिसके चलते किराया सामान्य रूप से बढ़ेगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया,"उम्मीद है कि भारतीय कार्यालय बाजारों में 2022 का स्थिर प्रदर्शन 2023 में भी बना रहेगा."


बेंगलुरू में कितना फीसदी बढ़ेगा ऑफिस स्पेस का किराया
नाइट फ्रैंक ने कहा कि 2023 में बेंगलुरू में ऑफिसेज का किराया सालाना आधार पर 5-7 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 24 शहरों का अध्ययन किया गया. इन शहरों में मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं. नई दिल्ली में 2023 में कार्यालयों का किराया 4-6 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. मंबई में 3-5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.


नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा कि पश्चिमी देशों में मंदी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भार पड़ रहा है, जबकि भारत उम्मीद की किरण बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


अमेजन की ट्विटर पर दोबारा एडवर्टाइजिंग शुरू करने की योजना, 10 करोड़ डॉलर के विज्ञापन सालाना देगी- रिपोर्ट


इनपुट भाषा से भी


ये भी पढ़ें