Allied Blenders & Distillers IPO: ऑफिसर्स चॉइस (Officer's Choice) ब्रांड के नाम से व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ( Allied Blenders & Distillers) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने जा रहे है. 25 से 27 जून तक निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ के जरिए बाजार से 1500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 


एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. कंपनी ने 267 से 281 रुपये प्रति शेयर आईपीओ में प्राइस बैंड फिक्स किया है. 24 जून को एंकर निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. आईपीओ के अपर बैंड प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7860 करोड़ रुपये आंका जा रहा है. आईपीओ में कंपनी 1,000 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर्स जारी कर जुटाने जा रही है तो 500 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा जिसमें कंपनी के प्रमोटर शेयर्स बेचेंगे. 


आईपीए में फ्रेस शेयर्स के जरिए जुटाये जाने वाले 1500 करोड़ रुपये में से 720 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान पर खर्च किया जाएगा. बाकी रकम को जनरल कॉरपोरेट कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक कंपनी पर 808 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा स्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 10 फीसदी गैर-स्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है. निवेशकों 53 शेयरों के एक लॉट के हिसाब से आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. 


एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स देश के सबसे बड़ी स्पिरिट्स मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी है. कंपनी की ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की ( Officer's Choice Whisky) और स्टर्लिंग रिजर्व ( Sterling Reserve) दिग्गज ब्रांडों में शुमार है. कंपनी व्हिस्की से लेकर रम, ब्रांडी और वोडका बनाती है और कुल 29 देशों में कंपनी की मौजूदगी है. .साथ ही कंपनी के पास 9 बॉटलिंग प्लांट, एक डिस्टिलिंग फैसिलिटी और 20 आउटसोर्स मैन्युफैकचरिंग साइट्स मौजूद हैं. 2022-23 में भारत में बनने वाली विदेशी शराब (IMFL) में कंपनी का 8 फीसदी मार्केट शेयर है. 


आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज (ICICI Securities Limited), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट आईपीओ की लीड मैनेजर्स है और बीएसई ( BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आईपीओ की लिस्टिंग प्रस्तावित है. 


Allied Blenders IPO Price Band: