IPO Update: Officer Choice ब्रांड वाली कंपनी Allied Blenders & Distillers अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि नए साल कंपनी आईपीओ के जरिये बाजार से 2300 करोड़ रुपये के करीब बाजार से जुटा सकती है. Allied Blenders & Distillers के आईपीओ आने से कंपनी को 22,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वैल्युएशन मिल सकता है. नए साल की पहली तिमाही जनवरी से मार्च के बीच में कंपनी सेबी के पास DRHP दाखिल कर सकती है. 


Allied Blenders & Distillers 29 देशों में व्हीस्की से लेकर रम और वोडका बेचती है. साथ ही कंपनी की 9 बॉटलिंग प्लांट्स के अलावा एक डिसटिलिंग फैसिलिटी और 20 से ज्यादा आउटसोर्सड मैन्युफैकचरिंग साइट्स है. 


नए साल में कई बड़ी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं जिसमें सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आ रहा है. जो देश के आईपीओ इतिहास का सबसे मेगा आईपीओ साबित होने वाला है. माना जा रहा है कि एलआईसी के आईपीओ का साइज एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. तो इसके अलावा अडानी विल्मर, एसबीआई म्यूचुअल फंड के अलावा प्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी 2022 में आईपीओ लेकर आने वाली हैं.  


हालांकि कई आईपीओ शेयर बाजार के रूख पर निर्भर करेगा.  शेयर बाजार में आई बिकवाली के चलते हाल में शेयर बाजार में लिस्ट हुये कई शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे गिरकर लिस्ट हुये हैं. जिसमें श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ. रेटगेन का आईपीओ और स्टार हेल्थ का आईपीओ शामिल है जो अपने इश्यू प्राइस के नीचे बाजार में ट्रेड कर रहा है.