OLA Cab Play Store : भारतीय बाजार से देश का बड़ा स्टार्टअप ओला (OLA) अपनी एक प्रमुख सर्विस हटा रहा है. ANI टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड ओला कैब्स (OLA Cabs) ने अपना एक राइड सेगमेंट ‘ओला प्ले- (OLA Play) हटाने का फैसला किया गया है. कंपनी का यह फैसला 15 नवंबर 2022 से प्रभावी होने जा रहा है. आपको बता दे कि ओला प्ले (OLA Play) कंपनी की एक प्रीमियम सर्विस की सुविधा देती है. जिसमें मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ कई सुविधाएं ग्राहकों को दी जाती हैं. लेकिन अब यह सर्विस बंद होने जा रही है.
सर्विस में मिलते है ये फीचर्स
ओला प्ले सर्विस (OLA Play Service) में कंपनी अपने ग्राहकों को कई बढ़िया फीचर्स दे रही है. यह ओला प्राइस राइड्स के तहत मिलती है. इसमें आप जैसे ही कैब बुक करते है वैसे ही आपको फ्री वाई-फाई (Free wifi), इन कैब एंटरटेंमेंट, रेडियो शो, सिटकॉम जैसे कई फीचर्स मिलते थे.
ओला लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक कार
भारतीय बाजार में ओला अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. OLA कंपनी साल 2024 में अपनी कार लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी का दावा है कि नई ओला इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज (New Ola Electric Car Single Charge) करने पर 500 किमी से अधिक की रेंज के साथ मिलेगी.
ली-आयन बैटरी पैक से लैस
हाल ही में कंपनी ने कहा है कि नई ओला इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के इन-हाउस ली-आयन बैटरी पैक से पावर्ड होगी. यह कूप जैसी ढलान वाली रूफलाइन और रेक्ड विंडस्क्रीन के साथ एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक सेडान होगी और बढ़िया लुक के साथ मार्केट में एंट्री करेगी. इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल के फ्रंट में OLA का लोगो दिया है और साथ LED बार भी नजर आता है.
मिलेगा मूवओएस सॉफ्टवेयर
ओला इलेक्ट्रिक कार कई ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, कीलेस और हैंडल-लेस डोर और कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगी. यह ओला के इन-हाउस विकसित मूवओएस सॉफ्टवेयर के साथ आएगा. भारत में कंपनी एक बिल्कुल-नई ली-आयन बैटरी बनाने जा रही है. इस बैटरी से आने वाली इलेक्ट्रिक कार को पावर देने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें