Bhavish Aggarwal: पास में अरबों की दौलत, लेकिन ओला के भाविश अग्रवाल ने कभी नहीं खरीदा एक भी शेयर
Bhavish Aggarwal Net Worth: ओला सीईओ भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ बढ़कर ढाई बिलियन डॉलर के पार निकल चुकी है, लेकिन अभी तक उन्होंने शेयरों से एक रुपये की भी कमाई नहीं की है...
![Bhavish Aggarwal: पास में अरबों की दौलत, लेकिन ओला के भाविश अग्रवाल ने कभी नहीं खरीदा एक भी शेयर Ola CEO Bhavish Aggarwal latest billionaire says never bought any single share Bhavish Aggarwal: पास में अरबों की दौलत, लेकिन ओला के भाविश अग्रवाल ने कभी नहीं खरीदा एक भी शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/ad9012d7cc7cb493b7e022e80e6a54b21724305831569685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अरबपतियों (बिलेनियर्स) की लिस्ट में हाल ही भारत से एक नया व चर्चित नाम जुड़ा है. हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आने के बाद युवा उद्यमी भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ में जोरदार इजाफा हुआ है. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके इस युवा उद्यमी ने अभी तक अपने जीवन में एक भी शेयर नहीं खरीदा है.
शेयरों से नहीं हुई एक भी रुपये की कमाई
ओला सीईओ ने हाल ही में एक कार्यक्रम में यह दिलचस्प खुलासा किया. भाविश अग्रवाल बिजनेस टुडे के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. उसी दौरान हुई एक चर्चा में उन्होंने बताया कि वह न तो लग्जरी पर खर्च करना पसंद करते हैं और न ही अभी तक उन्होंने शेयरों से एक रुपये की कमाई की है. बकौल ओला सीईओ, उनके पास जो भी संपत्ति है, वह सब मेहनत से कमाई हुई है.
शेयर बाजार पर ओला की शानदार शुरुआत
ब्लूमबर्ग के बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, ओला सीईओ भाविश अग्रवाल की कुल दौलत 2.6 बिलियन डॉलर पर पहुंच चुकी है. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ लॉन्च होते ही उनकी नेटवर्थ 2.6 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इसी महीने की शुरुआत में 2 अगस्त को खुला और 6 अगस्त को बंद हुआ. लिस्टिंग के बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई और उसने 5 दिन में ही 75 फीसदी रिटर्न दे दिया.
सेविंग अकाउंट और एफडी को करते हैं पसंद
भाविश अग्रवाल अब अपनी कंपनी को लेकर शेयर बाजार में जरूर उतर चुके हैं, लेकिन इससे पहले तक वह बाजार से दूर ही रहते आए हैं. उन्होंने दावा किया कि अपने जीवन में उन्होंने अभी तक कभी भी शेयर नहीं खरीदा. उन्होंने कहा- मैंने अपने जीवन में अभी तक एक भी शेयर नहीं खरीदा. मेरी पूरी संपत्ति मेरे द्वारा बनाई गई कंपनियों की वैल्यू से आई है. उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों को सेविंग अकाउंट व बैंक एफडी में पैसे रखना पसंद है.
अब शेयर बाजार में कर सकते हैं निवेश
हालांकि आने वाले दिनों में ओला सीईओ शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके पास थोड़े अधिक पैसे (लिक्विडिटी) आए हैं और अब वह निश्चित तौर पर बाजार में कुछ बढ़िया दांव लगाना पसंद करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि वे आगे भी अपनी दौलत को लग्जरी पर खर्च करने के बजाए फैक्ट्री पर और नई टेक्नोलॉजी पर खर्च करना पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें: 5 दिन में 75 फीसदी रिटर्न, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बेपनाह कमाई करने वाले मालामाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)