Ola CEO: कुछ महीनों पहले इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) ने युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह देकर तूफान ला दिया था. इसके बाद कई लोग इसके खिलाफ खड़े हुए और कई नारायण मूर्ति को समर्थन दे रहे हैं. हालांकि, कई बार इंडस्ट्री के लीडर्स की तरफ से ऐसे बयान आ जाते हैं, जो किसी को भी आसानी से नहीं पचते. कुछ ऐसा ही कहा है ओला के सीईओ भविष अग्रवाल ने. उनका दावा है कि वह हफ्ते में सातों दिन और रोज 20 घंटे काम करते थे. सोशल मीडिया पर उनके इस दावे का मखौल उड़ाया जा रहा है. 


भविष अग्रवाल ने पॉडकास्ट में कहा- हफ्ते में सातों दिन काम करते थे 


भविष अग्रवाल सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं. वह मुखर होकर बयान देते रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने विदेशी कंपनियों पर डेटा चोरी का आरोप लगाया था. साथ ही दावा किया था कि ये ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भारत को लूट रही हैं. अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में बोलते हुए कहा कि वह रोज 20 घंटे काम किया करते थे. इसके अलावा वह हफ्ते में कोई छुट्टी नहीं लेते थे और सातों दिन काम करते थे. उन्होंने कहा कि वह एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनके पास सफलता की सीढ़ियां चढ़ने का यही एक रास्ता था. 


सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया यह बयान 


उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी शोर उठ रहा है. एक यूजर ने भविष अग्रवाल का मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया कि इस 20 घंटे के काम में 18 घंटे तक वो अलग-अलग पॉडकास्ट में जाकर ऐसी ही फालतू बातें करते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि मेक इन इंडिया भारत के लिए अच्छा प्रयास है. हालांकि, हफ्ते में 140 घंटे काम करने से सिर्फ हॉस्पिटल को फायदा होगा. बिजनेस जगत के बड़े नामों को ऐसे विचार देकर गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि शानदार जिंदगी जी रहे लोगों को ऐसे हानिकारक विचार अपने जूनियर्स पर थोपने नहीं चाहिए.


ये भी पढ़ें 


Tata Motors: अब टाटा मोटर्स है देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, मारुति सुजुकी को दी पटखनी