Ola MapmyIndia Battle: ओला और मैपमायइंडिया के बीच चल रही कानूनी लड़ाई अब जुबानी जंग के तब्दील हो गई है. हाल ही में मैपमायइंडिया (MapmyIndia) के सीईओ रोहन वर्मा (Rohan Verma) ने कहा था कि ओला ने अपनी मैप सर्विस के लिए उनके डेटा को चोरी किया है. इसके लिए ओला को लीगल नोटिस भी भेज दिया गया है. अब इस जंग पर चुप्पी तोड़ते हुए ओला (Ola) के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा है कि वे हमारी सफलता का हिस्सा बनना चाहते हैं. हमने उनके नोटिस का जवाब दे दिया है. अब हमें उनके जवाब का इंतजार है. 


अग्रवाल बोले- खाली जहाज करते हैं सबसे ज्यादा आवाज


ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने मैपमायइंडिया के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का आईपीओ सफल हुआ है. मैपमायइंडिया ने इसी सफलता का हिस्सा बनने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि खाली जहाज सबसे ज्यादा आवाज करते हैं. ऐसे लोग एक दिन यकायक उठते हैं और आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. ओला इलेक्ट्रिक तो मैप बिजनेस में है ही नहीं. हमें उनका नोटिस मिला था, जिसका जवाब दे दिया गया है. अभी तक हमें मैपमायइंडिया से कोई जवाब नहीं आया है. 


ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ ने शेयर मार्केट पर मचाई धूम 


ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर मार्केट पर 9 अगस्त को एंट्री की थी. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 5500 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाए हैं. कंपनी के आईपीओ की मार्केट पर एंट्री कमाल की हुई है. इसे कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला था. मगर, इसके कुछ घंटों बाद ही ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अपर सर्किट को हिट कर गए थे. इसके बाद अगले कुछ दिनों में दोगुने से भी ज्यादा 157 रुपये तक पहुंच गया था. शुक्रवार को यह 126 रुपये पर बंद हुआ है.


आईपीओ आने के ठीक पहले मैपमायइंडिया ने भेजा था नोटिस 


मैपमायइंडिया ने लिस्टिंग के ठीक पहले 23 जुलाई को ओला को नोटिस भेजा था. उनका आरोप था कि ओला की पैरेंट कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीस (ANI Technologies) ने उनके डेटा का इस्तेमाल कर अपनी मैप सर्विस शुरू की है. इस पर अग्रवाल ने कहा है कि हम इस लड़ाई को लड़ेंगे. हमने अपनी मैप टेक्नोलॉजी खुद बनाई है. हम कैब सर्विस चलाते हैं इसलिए हमारे पास बहुत सारा डेटा है. लोग हमारे मैप का इस्तेमाल करने लगे हैं शायद इसलिए उन्हें तकलीफ हो रही है. मैपमायइंडिया के कस्टमर भी हमारी ओर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें 


Adani Family: अडानी परिवार ने एक दिन में कमाए 4,251 करोड़ रुपये, 125 अरब डॉलर का है उनका पोर्टफोलियो