Ola CEO Share Story of Zomato Delivery Boy: ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola CEO Bhavish Aggarwal)  ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर कई तरह की पोस्ट शेयर करते रहे हैं. हाल ही उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय (Zomato Delivery Boy) की तस्वीर शेयर की जिससे उनकी मुलाकात ट्रैफिक जंक्शन पर हुई थी. उन्होंने बताया कि इस डिलीवरी ब्वॉय के पास कुल दो ओला के स्कूटर हैं (Two Ola Scooters) जिसके जरिए वह हर साल लाखों रुपये की बचत कर पा रहा है. इसके साथ ही भाविश ने इस डिलीवरी ब्वॉय को 'उद्यमी' भी बताया.


जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के पास है दो ओला स्कूटर


ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बेंगलुरु के एक जोमैटो ड्राइवर की फोटो और स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि आज ट्रैफिक जाम में इस जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय से मुलाकात हुई. इसके पास दो ओला स्कूटर हैं और अब तक इसने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए कुल 5000 किलोमीटर की यात्रा की है. इसका एक स्कूटर जब चार्ज होता है तो वह दूसरे का इस्तेमाल डिलीवरी के लिए करता है. इसके जरिए इस डिलीवरी ब्वॉय ने केवल 9 महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत की है. बता दें कि ओला के सीईओ की यह पोस्ट वायरल हो गई है और अब तक 10,000 से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है.






ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ रही लोकप्रियता


पिछले कुछ सालों में देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol Diesel Price) के कारण ई-व्हीकल को खरीदने पर विचार कर रहे हैं. ई-व्हीकल से न सिर्फ ईंधन की बचत होती है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. यह हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं. इन स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 100 किमी तक का सफर आसानी से कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- बैंक में काम है तो करा लें, 4 दिन में शुरू होगा छुट्टियों का सिलसिला, होली सहित इन त्योहारों पर बैंक रहेंगे बंद