Bhavish Aggarwal: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अभी भी जारी है. दोनों के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर हुई बहस कड़वाहट के अलग लेवल पर पहुंच गई थी. अब कुणाल कामरा ने एक बार फिर भविष अग्रवाल और ओला इलेक्ट्रिक पर निशाना साधा है. उन्होंने ओला के स्कूटरों की खराब स्थिति और कस्टमर्स की समस्याओं को मसला उठाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से अपील की है कि वो इस पर कार्रवाई करें.


ओला का दावा- 99 फीसदी से ज्यादा शिकायतों का किया समाधान 


कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों से कस्टमर परेशान हैं. उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही. ओला की तरफ से कोई पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. लोन लेकर ओला के स्कूटर खरीदने वाले अब कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. कुणाल कामरा का आरोप है कि कंपनी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (Central Consumer Protection Authority) को जानकारी दी थी कि उन्होंने कस्टमर्स की 99.1 फीसदी शिकायतों का समाधान कर दिया है. 


कुणाल कामरा ने नितिन गडकरी के अलावा पीएम मोदी को भी किया टैग 


कुणाल कामरा ने अपनी पोस्ट में भविष अग्रवाल के अलावा नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी टैग किया है. उन्होंने सोलापुर के एक कस्टमर की पोस्ट पर लिखा कि ओला के स्कूटरों की सर्विस करवाना मुश्किल काम हो चुका है. एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि मैं भी सोलापुर का हूं और वहां यह दृश्य आम हो चुका है. यहां ओला इलेक्ट्रिक द्वारा कस्टमर्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा.


ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक का टारगेट प्राइस घटकर 110 रुपये हुआ 


ओला के खिलाफ सीसीपीए द्वारा जांच भी की जा रही है. कंपनी के खिलाफ 10 हजार से भी ज्यादा शिकायतें आने के बाद नोटिस जारी किया गया था. उधर, एचएसबीसी (HSBC) ने ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक का टारगेट प्राइस 140 रुपये से घटाकर 110 रुपये कर दिया है.






ये भी पढ़ें 


Festive Season: ई-कॉमर्स कंपनियों को गांवों में मिल गया कुबेर का खजाना, फेस्टिव सीजन में भर गईं तिजोरियां