Ola Electric: ओला सीईओ भविष अग्रवाल पर कुणाल कामरा ने फिर बोला हमला, पहले भी हुई थी तीखी भिड़ंत
Bhavish Aggarwal: कुणाल कामरा ने लिखा है कि ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक नहीं बताया है कि वह कस्टमर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए क्या कर रही है.
Bhavish Aggarwal: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इन दिनों कई परेशानियों से घिरी हुई है. कंपनी के खिलाफ कस्टमर्स की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं और ओला के शेयर में बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई है. अब सोशल मीडिया पर भी ओला और इसके सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और भविष अग्रवाल के बीच तीखी भिड़ंत हुई थी. अब कुणाल कामरा ने एक बार फिर से उन पर निशाना साधा है.
कस्टमर्स को नहीं पता उनकी शिकायतों पर ओला क्या कर रही
कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक कस्टमर्स की शिकायतों को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई है. हमें नहीं पता कि वो इन समस्याओं के समाधान के लिए क्या करने जा रहे हैं. मैं सिर्फ भविष अग्रवाल से यह कहना चाहता हूं कि लोग अभी तक आफ्टर सेल सर्विस को लेकर कंपनी के प्लान का इंतजार कर रहे हैं. इसमें मुझे नौकरी देना शामिल नहीं है. कंपनी को अपने कस्टमर को लेकर पारदर्शी योजना बनानी चाहिए.
भविष अग्रवाल ने कुणाल कामरा को कहा था फेल कॉमेडियन
कुछ दिनों पहले ही एक्स पर इन दोनों के बीच तगड़ा वाक युद्ध चला था. कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक के धूल खा रहे स्कूटरों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि लोग सर्विस का इंतजार कर रहे हैं. इस पर भविष अग्रवाल बहुत नाराज हो गए थे और उन्होंने इसे पेड पोस्ट बताया था. साथ ही कहा था कि कुणाल कामरा अपने कॉमेडी कैरियर में फेल हो चुके हैं. वह ऐसी पोस्ट लिखकर पैसा कमा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कुणाल कामरा मेरे पास काम करने लगें तो मैं उन्हें इससे ज्यादा पैसा दे दूंगा. उन्होंने कहा था कि हम अपना सर्विस नेटवर्क बढ़ा रहे हैं. हम कस्टमर्स की सभी समस्याओं का समाधान जल्द निकालेंगे.
Ola electric hasn’t disclosed any plan to issue refunds or put an end date to current customer complaints. We don’t even know
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 17, 2024
If there is a plan…
All I can do is Let @bhash know that he has to put out a public plan which doesn’t include employing me.
कंपनी का स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से आधे पर आया
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार को 86.95 रुपये पर बंद हुए हैं. कंपनी का स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई 157.40 रुपये से करीब आधा रह गया है. शुक्रवार को भी इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने भी गलत विज्ञापन और अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस को लेकर कंपनी को नोटिस दिया है. इसके अलावा कंपनी के खिलाफ सर्विस और रिफंड की 10 हजार से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
Air India Vistara Merger: नजदीक आ गया विस्तारा का रिटायरमेंट, जानिए अब क्या बदल जाएगा