Ola Electric IPO: साल का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) माने जा रहे ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त से आम जनता के लिए खुलने वाला है. इस 6100 करोड़ रुपये (6145.96 करोड़ रुपये) के आईपीओ को लेकर इंडस्ट्री में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के प्राइस बैंड का खुलासा भी कर दिया है. कंपनी के प्राइस बैंड को 72 से 76 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा है. प्राइस बैंड तय होते ही पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर और उनके भाई एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर की जेबें भर गई हैं. उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक में निवेश किया हुआ है. 


रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा 10 फीसदी हिस्सा


सॉफ्टबैंक (SoftBank) समर्थित ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की एंकर बुक 1 अगस्त को खुल जाएगी. इसमें लगभग 600 करोड़ रुपये के शेयर उपलब्ध कराए जाएंगे. 2 अगस्त से 5500 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए आप बोली लगा पाएंगे. यह किसी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता द्वारा पहला आईपीओ है. सेबी (SEBI) ने पिछले महीने ही ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी. आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त तक खुला रहेगा और इसकी लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है. इसका 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा.


12 से 20 रुपये के बीच चल रहा आईपीओ का GMP


ग्रे मार्केट को कवर करने वाली विभिन्न वेबसाइटों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का GMP फिलहाल 12 से 20 रुपये के बीच चल रहा है. इसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है. आईपीओ के जरिए कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे. आईपीओ के पैसों से कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का विस्तार करेगी. इसके अलावा 1600 करोड़ रुपये रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर और 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च किए जाएंगे. कंपनी जल्द ही अपनी मोटरसाइकिल भी मार्केट में लाना चाहती है. कंपनी मार्केट में क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने जा रही है. 


विजय शेखर शर्मा, जोया अख्तर और फरहान अख्तर नहीं बेचेंगे शेयर 


उधर, मनीकंट्रोल के अनुसार विजय शेखर शर्मा, जोया अख्तर और फरहान अख्तर के पास बड़ी संख्या में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर हैं. वे आईपीओ में शेयर नहीं बेचने वाले हैं. प्राइस बैंड के हिसाब से इनका निवेश अभी से लगभग 26 फीसदी के लाभ में आ चुका है. उन्होंने लगभग 60.36 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी खरीदी थी. विजय शेखर शर्मा के पास 7.5 करोड़ रुपये के शेयर हैं. जोया अख्तर के पास 1.07 करोड़ रुपये और फरहान अख्तर के पास 2.14 करोड़ रुपये के शेयर हैं. फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने भी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खरीदे थे.


ये भी पढ़ें 


Ola Electric: डेटा चोरी के आरोप में फंस गई ओला इलेक्ट्रिक, दिग्गज कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस