Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ पर शेयर बाजार के बिगड़े मूड का असर, केवल 4.27 गुना हुआ सब्सक्राइब
Ola Electric IPO Listing: ओला इलेक्ट्रिक की आईपीओ की लिस्टिंग 9 अगस्त को बीएसई-एनएसई पर होगी और GMP इशारा कर रहे हैं कि लिस्टिंग फ्लैट रह सकती है.
Ola Electric Mobility IPO: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ निवेशकों की ओर से मिले फीके रेस्पांस के साथ क्लोज हो गया है. आईपीओ में आवेदन का आज आखिरी दिन था. आईपीओ में संस्थागत, गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कैटगरी भर गया है लेकिन निवेशकों में आईपीओ में निवेश को लेकर जोश नहीं देखने को मिला है. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी महज 4.27 गुना ही सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. शेयर बाजार में बिगड़े सेंटीमेंट का असर ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ पर देखने को मिला है.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ में 25.23 करोड़ के करीब शेयर्स संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए थे. लेकिन ये कैटगरी केवल 5.31 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है, निवेशकों की ओर से 134 करोड़ शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 12.72 करोड़ शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 30.49 करोड़ के करीब शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी 2.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 8.48 करोड़ शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 33,24,44,970 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी केवल 3.92 गुना ही सब्सक्राइब होने में कामयाब रहा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटगरी 12 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त, 2024 को खुला था और निवेशक 6 अगस्त, 2024 तक आवेदन की आखिरी तारीख थी. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ के जरिए 6145 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 72-76 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. 5500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू जारी कर तो 645.56 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जा रहा है. 7 अगस्त को अलॉटमेंट तय किया जाएगा, 8 अगस्त को निवेशकों को रिफंड जारी करने के साथ सफल निवेशकों के डिमैट अकाउंट में स्टॉक्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे और 9 अगस्त को स्टॉक की एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग होगी.
जानिए आपीओ का GMP
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मिले फीके रेस्पांस ग्रे मार्केट में फ्लैट प्राइस है. ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का जीएमपी आईपीओ खुलने के पहले 11.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो कि आईपीओ के क्लोजिंग वाले दिन शून्य पर आ चुका है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि आईपीओ की लिस्टिंग फ्लैट रह सकती है.
ये भी पढ़ें