Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरधारकों को आज होगा नुकसान? भाविष अग्रवाल के सोशल मीडिया पोस्ट पर सेबी की लताड़
SEBI Warns Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने खुद सेबी से मिले चेतावनी की बात को स्वीकार करते हुए स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में इसे साझा किया है.
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के अच्छे दिन वापस लौटने का नाम नहीं ले रहे. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद कंपनी पर जो संकट के बादल छाए वो 2025 में भी छंटने का नाम नहीं ले रहे. शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने चिठ्ठी लिखकर इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को मार्केट डिस्क्लोजर के उल्लंघन करने को लेकर चेतावनी देते हुए फटकार लगाई है.
सोशल मीडिया पोस्ट पर लगी फटकार
सेबी ने ये फटकार कंपनी के सीएमडी भाविष अग्रवाल के सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर लगाई है जिसमें स्टॉक एक्सचेंज को आधिकारिक सूचना दिए बगैर सोशल मीडिया पर बड़ी घोषणा कर दी गई. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने खुद सेबी से मिले चेतावनी की बात को स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में साझा किया है.
भाविष अग्रवाल के पोस्ट पर सेबी नाराज
सेबी ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और भाविष अग्रवाल को संबोधित करते हुए अपने पत्र में लिखा कि, कंपनी ने 2 दिसंबर 2024 को डिस्क्लोजर नियमों के तहत स्टॉक एक्सचेंजो को सूचित किया कि कंपनी 20 दिसंबर 2024 से अपने स्टोर की संख्या को चार गुना बढ़ाने जा रही है. सेबी ने कहा, 2 दिसंबर 2024 को दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर बीएसई के साथ और 1 बजकर 41 मिनट पर एनएसई के साथ इस जानकारी को साझा किया गया है. जबकि कंपनी के सीएमडी भाविष अग्रवाल ने 2 दिसंबर 2024 को सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर ही एक्स पर ये एलान कर दिया था.
नियमों का पालन करने की नसीहत
सेबी ने अपने लेटर में कहा, रेगुलेशन के तहत लिस्टेड कंपनी के लिए ये जरूरी है कि सबसे पहले वो स्टॉक एक्सचेंज के पास कोई भी जानकारी को डिस्क्लोज करे. इस मामले में पाया गया कि कि कंपनी ने इस जानकारी को पहले स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा नहीं किया था. सेबी ने कहा, इस उल्लंघन को बेहद गंभीरता से रेगुलेटर ने लिया है और आपको चेतावनी के साथ ये सुझाव दिया जाता है कि सेबी के नियमों के तहत भविष्य में अनुपालन स्टैंडर्ड में सुधार किया जाएगा. और ऐसा नहीं करने पर सेबी के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक प्री-ओपन सेशन में 2 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है जो पिछले सेशन में 79.16 रुपये पर क्लोज हुआ था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें