Ola Electric Share Price: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) का स्टॉक में गुरुवार के सत्र में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 6.24 फीसदी के उछाल के साथ 93.60 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. शुक्रवार 22 नवंबर को 66.66 रुपये के निचले स्तर पर गिरने के बाद स्टॉक में 5 दिनों में 40 फीसदी का उछाल चुका है. 


गिग वर्कर्स की स्कूटी ने भरा जोश 


23 नवंबर, 2024 को ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कंपनी कुछ दिलचस्प चीजों पर काम कर रही है और आने वाले हफ्तों में इसका एलान किया जाएगा. 26 नवंबर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया में इस एलान पर से पर्दा उठाते हुए कहा कि ओला S1 Z j और गिग वर्कर्स के लिए गिग रेंज वाली टू-व्हीलर्स लाने की घोषणा की जिसकी शुरुआत 39000 रुपये से हो रही है. उन्होंने कहा बुकिंग शुरू हो चुका है और अप्रैल 2025 से डिलिवरी शुरू होगी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, भारत की गिग इकोनॉमी अगले कुछ वर्षों में दोगुनी हो जाएगी और कुछ वर्षों में गिग वर्कर्स की संख्या 10 मिलियन से ज्यादा होगी. उन्होंने कहा, अभी इन वर्कर्स को खराब क्वालिटी और ऊंची कीमत वाली टू-व्हीलर्स राइड करना होता है  लेकिन ओला गिग इसे बदलकर रख देगा. 






ओला इलेक्ट्रिक बना रॉकेट


भाविष अग्रवाल के इस पोस्ट के बाद ही ओला इलेक्ट्रिक का शेयर रॉकेट बन गया. कंपनी का स्टॉक अपने आईपीओ के इश्यू प्राइस 76 रुपये से गिरकर 66.66 रुपये तक जा फिसला था. लेकिन उसके बाद से पांच सेशन में कंपनी के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आ चुका है. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक का शेयर अभी भी अपने लाइफटाइम हाई 157.40 रुपये से 42 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.   


सिटी के टारगेट को पीछे छोड़ा


ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्टॉक को बूस्टर डोज मिला ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी के कवरेज रिपोर्ट से जिसने 26 नवंबर को जब स्टॉक 73 रुपये के करीब था तब 90 रुपये का टारगेट दिया था. अब ओला इलेक्ट्रिक का शेयर सिटी के टारगेट के भी पार निकल चुका है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, ओला का इलेक्ट्रिक टी-व्हीलर सेगमेंट में 38 फीसदी हिस्सेदारी है और अपने सेगमेंट में मजबूत होने के चलते लंबी अवधि में स्टॉक का भविष्य बेहतर नजर आ रहा है.   


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) 


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: 3D मैपिंग से जुड़े इस मल्टीबैगर स्टॉक में बंपर उछाल संभव, एलारा कैपिटल ने दिया ऐसा टारेगट कि लपक लेंगे शेयर आप!