(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक मार्जिन में सुधार और मुनाफा बनाने के लिए करेगी छंटनी, 500 नौकरियां होंगी प्रभावित!
Ola Electric Layoff: ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल घाटे में है. लेकिन मार्जिन में सुधार लाने और मुनाफा बनाने के लिए कंपनी छंटनी करने जा रही है.
Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) कंपनी में छंटनी करने जा रही है जिससे मार्जिन में सुधार लाने के साथ ओला इलेक्ट्रिक को मुनाफा बनाने वाली कंपनी बनाई जा सके. ओला इलेक्ट्रिक कंपनी में नई रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया को शुरू करने जा रही है जिसके चलते 500 कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित हो सकती है.
सूत्रों के हवाले से मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भाविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक नई रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया को शुरू करने जा रही है. कंपनी के इस फैसले के चलते अलग-अलग भूमिकाओं में लगे 500 कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित हो सकती है. कंपनी के सूत्रों ने बताया कि कंपनी कर्मचारियों की ये छंटनी मार्जिन में सुधार लाने के साथ मुनाफा बनाने के मकसद से करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने आईपीओ के लाने से पहले सितंबर 2022 में दो रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया को अपनाया था. जुलाई 2022 में ओला ने 1000 कर्मचारियों की छंटनी की थी जब कंपनी ने यूज्ड कार बिजनेस, क्लाउड किचन और ग्रॉसरी डिलिवरी के बिजनेस को बंद किया था जबकि दूसरे बिजनेस वर्टिकल्स से 1000 कर्मचारियों की छंटनी की गई थी तब कंपनी को ईवी बिजनेस के लिए 800 लोगों को हायर करना था.
ओला इलेक्ट्रिक के लिए गुरुवार 21 नवंबर 2024 का कारोबारी सत्र बेहद निराशाजनक रहा है. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर (Ola Electric Share) लाइफटाइम लो 66.86 रुपये पर जा लुढ़का है और आज के सत्र में स्टॉक 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 67.21 रुपये पर क्लोज हुआ है. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर फिलहाल अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे जा फिसलकर कारोबार कर रहा है.
ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए जो नतीजे घोषित किए उसके मुताबिक इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38.5 फीसदी के उछाल के साथ 1240 करोड़ रुपये रहा है. दूसरी तिमाही में डिलिवरी में 73.6 फईसदी का उछाल आया है और साल दर साल 56,813 यूनिट्स से बढ़कर 98,619 यूनिट्स रहा है.
ये भी पढ़ें