Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक ने लिस्टिंग के बाद पहली बार घोषित किए तिमाही नतीजे, कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक ने 76 रुपये इश्यू प्राइस पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे जो 46 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है.
Ola Electric Q1 Results: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric ) ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल - जून के दौरान कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 267 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. यानि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ज्यादा नुकसान हुआ है.
तिमाही दर तिमाही घटा नुकसान
ओला इलेक्ट्रिक की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिलने के बाद नतीजे घोषित हुए हैं. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि ऑपरेशन से रेवेन्यू 1644 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष के समान तिमाही में 1243 करोड़ रुपये से 32 फीसदी ज्यादा है. इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1598 करोड़ रुपये रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो बीते वर्ष समान अवधि में 267 करोड़ रुपये रहा था जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 416 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. तिमाही दर तिमाही कंपनी के नुकसान में कमी आई है.
कंपनी ने दिया 46 फीसदी का रिटर्न
पिछले हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लॉन्च के बाद शुक्रवार 9 अगस्त को स्टॉक की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई है. 76 रुपये इश्यू प्राइस वाला मंगलवार 13 अगस्त को 129.40 रुपये पर जा पहुंचा था. ओला इलेक्ट्रिक के नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित हुए हैं. इससे पहले कंपनी का स्टॉक आज के कारोबारी सत्र में 2.52 फीसदी के उछाल के साथ 110.90 रुपये पर क्लोज हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 48,916 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. यानि आज के ट्रेड में स्टॉक 46 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
15 अगस्त को कंपनी का मेगा कॉन्क्लेव
ओला इलेक्ट्रिक ने एलान किया है कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में अपने बनाये हुए सेल को इंटीग्रेट करेगी. कंपनी ने भारत सेल के नाम से लिथियम सेल बैटरी डेवलप किया है. कंपनी 15 अगस्त 2024 को संकल्प नाम से सालाना मेगा कॉन्क्लेव में तमिलनाडु के कृष्णागिरी में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़ें