Ola Electric Share Price: स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के दूसरे सेशन भी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric ) के स्टॉक में 20 फीसदी के उछाल के बाद अपर सर्किट लग गया है. दो दिनों में स्टॉक 44 फीसदी चढ़ चुका है. सोमवार 12 अगस्त, 2024 के कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई और दिन के ट्रेड के दौरान शेयर में जोरदार खरीदारी के बाद अपर सर्किट लग गया. 


2 दिनों में 44 फीसदी चढ़ा ओला इलेक्ट्रिक


ओला इलेक्ट्रिक ने 76 रुपये शेयर के रेट पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे. शेयर बाजार में बीते हफ्ते गिरावट के चलते सेंटीमेंट बिगड़ गया जिसके चलते आईपीओ को जबरदस्त रेस्पांस नहीं मिला था.  शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की दोनों स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग इश्यू प्राइस 76 रुपये के भाव पर ही हुई थी. लेकिन लिस्टिंग के बाद निवेशक स्टॉक खरीदने के लिए टूट पड़े. और स्टॉक में लिस्टिंग के बाद 20 फीसदी का उछाल आ गया और 91.20 रुपये के प्राइस पर अपर सर्किट लग गया. स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार करने के दूसरे दिन भी शेयर में 20 फीसदी के उछाल आने के बाद 109.44 रुपये के प्राइस पर अपर सर्किट लग गया है. ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 48,272 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. दो ट्रेडिंग सत्र में स्टॉक में 44 फीसदी का उछाल आ चुका है. 


क्यों है स्टॉक में तेजी


दरअसल ओला इलेक्ट्रिक, अब मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने के बाद कंपनी इसी हफ्ते स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2024 को चार मोटरसाइकिल के मॉडल्स उतारने जा रही है. देश की ये पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक होगी. इसी के चलते स्टॉक में जोश नजर आ रहा है. 


14 अगस्त को आयेंगे तिमाही नतीजे 


ओला इलेक्ट्रिक की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद 14 अगस्त, 2024 को लिस्टिंग के बाद कंपनी की पहली बोर्ड मीटिंग होने जा रही है जिसमें कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल - जून तक के लिए नतीजों का एलान करेगी. बाजार को कंपनी के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 


ये भी पढ़ें 


Adani Stocks Today: बिखर गए अडानी समूह के शेयर, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद खुलते ही 17 फीसदी तक नुकसान