Ola Electric Share: आज के ट्रेड में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 133.08 रुपये प्रति शेयर के हाई पर जा पहुंचा और इस पर अपर सर्किट लग गया था. ये इसका लाइफटाइम हाई भी है. पिछले क्लोजिंग लेवल से 22.18 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 11 बजकर 18 मिनट पर ये 133 रुपये को पार कर गया और निवेशकों को बंपर रिटर्न देने का जरिया बन गया है.
ओला में आज की बंपर तेजी की वजह क्या?
इस समय ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 131.41 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ है और इसमें 20.51 रुपये या 18.49 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. सुबह शेयर में 20 फीसदी उछाल के बाद अपर सर्किट लगा था जिसके पीछे ब्रोकरेज फर्म HSBC का नया टार्गेट प्राइस माना जा रहा है. एचएसबीसी ने ओला इलेक्ट्रिक का शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसके 140 रुपये तक जाने का टार्गेट दिया है यानी BUY रेटिंग दी है. साथ ही 15 अगस्त को ओला ने तीन इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल- रोडस्टर प्रो, रोडस्टर और रोडस्टर एक्स को लॉन्च किया गया है. इनकी कीमतें ₹74,999, ₹1,04,999 और ₹1,99,999 से शुरू होती हैं. ये बाइक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल व्हीकल सेगमेंट में काफी तेज सेल्स ग्रोथ हासिल कर सकती हैं और इस उम्मीद के चलते भी आज शेयर में ये ताजा उछाल दिखा है. कंपनी के 2-व्हीलर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक्सपेंशन का फायदा कंपनी को मिलने की उम्मीद से निवेशक ओला के शेयर को जमकर खरीद रहे हैं. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में अब तक के कुल 5 ट्रेडिंग सेशन में से 3 ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट लगा है.
ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग सपाट पर निवेशक मालामाल
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी लिस्टिंग से इंस्टेंट गेन भले ही ना दिया हो लेकिन इसने बाजार में एंट्री करते ही निवेशकों को मालामाल करना शुरू कर दिया. 9 अगस्त को इसकी लिस्टिंग 76 रुपये पर हुई और OLA IPO का प्राइस बैंड भी 76 रुपये ही था. लिस्टिंग से अभी तक ओला का शेयर 75.10 फीसदी रिटर्न दे चुका है जिसमें आज का 20 फीसदी रिटर्न शामिल हैं. सुबह ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 121 रुपये पर खुला यानी पिछले ट्रेडिंग सेशन से 10 रुपये बढ़कर इसकी गैप अप ओपनिंग हुई. बुधवार को ये 110.90 रुपये पर बंद हुआ था.
5 दिन में 75 फीसदी रिटर्न हासिल करने से निवेशक खुश
ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग-9 अगस्त
शनिवार-रविवार अवकाश-- 10-11 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस अवकाश- 15 अगस्त
कुल ट्रेडिंग सेशन- 5 दिन
ओला इलेक्ट्रिक में कुल रिटर्न -75.10 फीसदी (Till Now)
Ola इलेक्ट्रिक के CMD और फाउंडर भविष अग्रवाल देश के युवा बिलेनियर्स में शामिल
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भविष अग्रवाल का कहना है कि भारत में 2-व्हीकल मार्केट का मौजूदा दो-तिहाई हिस्सा मोटरसाइकिल सेगमेंट का है.र ओला के इसमें नए इलेक्ट्रिक वाहन लाने से और ज्यादा गति से ग्रोथ हासिल करने की पूरी उम्मीद है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 9 अगस्त को ओला की लिस्टिंग के बाद भविष अग्रवाल की नेटवर्थ 1.40 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी. उसी शाम जब कंपनी के शेयरों पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा, तब तक उनकी संपत्ति 2.6 बिलियन डॉलर के करीब जा पहुंची थी. इसी के साथ 38 साल के भविष अग्रवाल भारत के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
Ola इलेक्ट्रिक के कारोबारी आंकड़े
जून में ओला ने 1,25,198 यूनिट्स वाहन बेचे जबकि इसके एक साल पहले यानी जून 2023 में ये 70,575 यूनिट व्हीकल बिक्री थी. कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल ने बताया था कि जून तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का मार्केट शेयर इस दौरान 49 फीसदी पर पहुंच गया था. ओला के मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (S1 प्रो, S1 एयर और S1 एक्स+) में भी मजबूत डिमांड देखी जा रही जिसकी वजह से पूरी तिमाही में कंपनी की ग्रोथ जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें
Stock Market Update: शेयर बाजार में शानदार ट्रेड, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला, 80K के पार