ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में 10 फीसदी का उछाल, दो विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने दी निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह
Ola Electric Stock Update: चार दिनों की सुस्ती के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्टॉक में विदेशी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के बाद जोरदार तेजी आई और शेयर 10 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है.
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) के शेयर के लिए मंगलवार 17 सितंबर, 2024 का कारोबारी सत्र बेहद शानदार रहा है. दो विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को ओला इलेटक्ट्रिक के स्टॉक को खरीदने की सलाह क्या दी, कंपनी के स्टॉक में 10 फीसदी के उछाल के बाद अपर सर्किट लग गया. ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक 9.63 फीसदी के उछाल के साथ 117.96 रुपये पर क्लोज हुआ है.
विदेशी ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्टॉक पर अपने कवरेज रिपोर्ट में 160 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. अपने रिपोर्ट में गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि भारत में लंबी अवधि में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए बढ़ती डिमांग का कंपनी को फायदा मिलेगा. साथ ही इन-हाउस बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग के चलते आने वाले वर्ष में स्टॉक में हरकत देखने को मिलेगी. वित्त वर्ष 2023-24 से लेकर 2029-30 के दौरान सालाना रेवेन्यू ग्रोथ में 40 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है.
बीओएफए सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने भी 145 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेशकों को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक 40 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ कंपनी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है. साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमत अब पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर्स से भी कम है.
इन ब्रोकरेज हाउस के रिपोर्ट के चलते ही ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है. एचएसबीसी (HSBC) ने भी पूर्व में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसके 140 रुपये तक जाने का टार्गेट दिया है. कंपनी अपना तीन इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर चुकी है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल व्हीकल सेगमेंट में इस लॉन्च से कंपनी को फायदा होगा. अगस्त 2024 में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपना आईपीओ लेकर आई थी. और लिस्टिंग के बाद से ही स्टॉक ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. 76 रुपये कंपनी का आईपीओ में इश्यू प्राइस था.आईपीओ प्राइस से स्टॉक 55 फीसदी से ज्यादा का उछाल दे चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें