Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार रेग्यूलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर फाइल करने की तैयारी में है. ओला इलेक्ट्रिक अक्टूबर 2023 के आखिर तक सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है जिससे जल्द से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी आईपीओ लॉन्च कर सके. ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के जरिए बाजार से 700 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. 


सिंगापुर की टेमासेक और जापान के सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में 5.4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकर्स और वकीलों के भेजे गए ईमेल में ओला इलेक्ट्रिक के एग्जीक्यूटिव ने आईपीओ के एक्सटर्नल एडवाइजर्स और इंवेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट्स जिसमें कोटक, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ अमेरिका  और गोल्डमन सैक्स से पांच हफ्ते की डेडलाइन के भीतर इसे प्राथमिकता देने को कहा है.


ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ प्रोजेक्ट को प्रोजेक्ट हिमालय का कोडनेम दिया गया है. एक बार आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किए जाने के बाद सेबी इसे रिव्यू करेगी. ओला इलेक्ट्रिक जनवरी या फरवरी 2024 में आईपीओ लॉन्च करने के लिए रोडशो करने की योजना बना रही है. 


भाविश अग्रवाल ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर हैं  जिसकी ई-स्कूटर सेगमेंट में देश में 30 फीसदी के करीब मार्केट शेयर है. ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है जो हर महीने 30,000 ई-स्कूटर्स बेचती है .ओला इलेक्ट्रिक का जोर अफोर्डेबल ई-स्कूटर्स पर है जिसके रिटेल प्राइस 1080 डॉलर से शुरू हो रही है. ओला इलेक्ट्रिक को अभी भी नुकसान हो रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 में 335 मिलियन डॉलर के रेवेन्यू पर कंपनी को 136 मिलियन डॉलर का ऑपरेटिंग नुकसान हो रहा है.   


ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में फ्रेश शेयर्स के साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए भी शेयर्स बेचे जायेंगे. ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा निवेशक आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी कंपनी में घटायेंगे. कंपनी कुल 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. आईपीओ से मिलने वाले रकम के जरिए कंपनी पूंजीगत खर्चों की फंडिंग करेगी. आईपीओ से मिलने वाले रकम के जरिए कंपनी पूंजीगत खर्चों की फंडिंग करेगी. ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए बैंक ऑफ अमेरिका, Goldman Sachs, आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज , एक्सिस कैपिटल कैपिटल और कोटक सिक्योरिटिज को लीड मैनेजर्स के तौर पर हायर किया है. 


ये भी पढ़ें 


Household Savings: 50 साल के निचले स्तर पर आ गई लोगों की बचत, खरगे बोले - अच्छे दिनों की ऐसी लगी चपत