Ola Electric: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर सुवोनिल चटर्जी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. CNBC-TV18 के सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि हुई है. हालांकि कंपनी ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की. 


सुवोनिल ने Ola के इन प्रोडक्ट्स को किया डिजाइन


कंपनी में हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर हुए रीऑर्गेनाइजेशन के कुछ ही दिनों पर इन दोनों ने इस्तीफा दिया, जिसके तहत 500 कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. सुवोनिल ओला में डिजाइन हेड के तौर पर साल 2017 में शामिल हुए. उन्होंने Ola Krutrim और Ola Maps जैसे प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई. साल 2021 में उन्हें चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर के तौर पर उनका प्रोमोशन हुआ. ओला से पहले वह हाउसिंग डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं. 


2019 में Ola संग जुड़े खंडेलवाल


दूसरी तरफ अंशुल खंडेलवाल साल 2019 में फूडपांडा के ओला संग जुड़ने के बाद कंपनी में शामिल हुए. फूडपांडा में वह मार्केटिंग हेड के तौर पर काम कर रहे थे. साल 2022 में वह ओला इलेक्ट्रिक में CMO बने. इनसे पहले टॉप लेवल के कई अफसरों ने कंपनी का साथ छोड़ा. 2019 में कंपनी के को-फाउंडर और पूर्व सीटीओ अंकित भाटी ओला से अलग हुए. इस साल की शुरुआत में कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी प्रमेंद्र तोमर ने भी कंपनी छोड़ दी. इसी साल दिसंबर में ओला इलेक्ट्रिक के चीफ पीपल ऑफिसर एन बालचंदर ने भी इस्तीफा दे दिया.


कंपनी को हुआ घाटा


ये सारे इस्तीफे तभी दिए गए जब ओला ने हाल ही में अपनी रिटेल और सर्विस नेटवर्क के बड़े पैमाने पर विस्तार करने की घोषणा की, जिसके तहत पूरे भारत में अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़ाकर 4,000 करने का लक्ष्य रखा गया है. बावजूद इसके साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को कंसोलिडेटेड घाटे का सामना करना पड़ा, जो एक साल पहले 524 करोड़ रुपये से घटकर 495 करोड़ हो गया. हालांकि, इसी तिमाही में कंसोलिटेडेटेड रेवेन्यू पिछले साल 873 करोड़ से बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये हो गया. 


ये भी पढ़ें:


'मैं हूं ना' का ये एक्टर आज बिजनेस वर्ल्ड का है बेताज बादशाह; रणबीर, प्रभास जैसे कई एक्टरों से हैं अमीर