Ola Jobs Cut: भारत में टैक्सी राइड प्रोवाइडर कंपनी ओला ने अपने 200 इंजीनियर्स को नौकरी से निकालने का एलान किया है. कंपनी अपनी ओवरऑल इंजीनियरिंग वर्कफोर्स में से 200 इंजीनियरों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप समर्थित रीस्ट्रक्चरिंग अभ्यास के एक हिस्से के रूप में अपने 200 इंजीनियर्स की छंटनी करने वाली है. 


ओला ने किया था 500 कर्मचारियों की छंटनी की खबर का खंडन
हाल ही में खबरें आई थीं जिनमें कहा जा रहा था कि ओला करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है पर कंपनी ने इनका खंडन किया था. ओला ने कहा था कि वो अपने वर्क ऑपरेशन को केंद्रीकृत करने के लिए रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज करेगी जिससे कि अतिरिक्त बल कम किया जा सके और एक मजबूत स्ट्रक्चर बना सके जिसमें कंपनी के लोग सही तरीके से मजबूत रोल पा सकें और फंक्शन कर सकें.


कुल इंजीनियर्स वर्कफोर्स की 10 फीसदी छंटनी
ओला ने ये भी बताया है कि जिन इंजीनियर्स को जाने के लिए कहा गया है उनमें से कुछ इसके सॉफ्यवेयर वर्टिकल में भी काम करते हैं. इस तरह कंपनी के कुल 2000 इंजीनियर्स की वर्कफोर्स में से 200 लोगों को निकाला जा रहा है जो कि कुल संख्या का 10 फीसदी हैं. ये प्रक्रिया इसलिए अपनाई जा रही है क्योंकि ओला अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान दे रही है.


पहले भी रीस्ट्रक्चरिंग कर चुकी है ओला
भाविष अग्रवाल की कंपनी ओला के कुल एंप्लाइज में 1100 कर्मचारी इसके कोर टैक्सी राइड बिजनेस में कार्यरत हैं. कंपनी पहले भी रीस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के तहत नौकरियों में कटौती कर चुकी है. हालांकि उस समय जिन वर्टिकल्स पर सबसे ज्यादा असर आया था वो प्रोडक्ट, मार्केटिंग, सेल्स, सप्लाई, टेक, बिजनेस और ऑपरेशन वर्टिकल्स से थे. इसके पीछे कंपनी के कार और डैश बिजनेस की रीस्ट्रक्चरिंग को वजह बताया गया था. 


हाल में 2 बड़े बिजनेस बंद किए ओला ने
देश में राइड हेलिंग बिजनेस में ओला का बड़ा नाम है और हाल ही में इसने अपने यूज्ड व्हीकल बिजनेस ओला कार्स को बंद किया था. वहीं क्विक कॉमर्स बिजनेस ओला डैश का भी संचालन बंद कर दिया था. ऐसा कंपनी का फोकस अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और कार वर्टिकल पर ज्यादा फोकस करने के चलते हुआ. 


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने के दाम फिसलकर ₹49,000 के पास, अब खरीदारी का शानदार मौका, जानें लेटेस्ट रेट्स


Lottery News: ऑटो ड्राइवर ने शनिवार को खरीदा टिकट, रविवार को लॉटरी जीतकर बन गया 25 करोड़ का मालिक