नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जन धन योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. जनधन खाताधारकों को इस योजना के तहत कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. मुश्किल वक्त में सरकार  की तरफ से कोई आर्थिक मदद सीधा आपके खाते में जा सकती है. जैसे की हाल ही में कोरोना संकट के दौर में गरीबों को मदद के लिए मोदी सरकार ने महिला जनधन खातों में सीध पैसे ट्रांसफर किए हैं.


हालांकि इन सुविधाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है जिनका खाता आधार से लिंक होता है. निम्न आय वर्ग के लोग यदि यह खाते खुलवाते हैं तो वह कई सुविधाओं का प्रयोग कर सकते हैं इसलिए यह जानना जरूरी है कि यह खाता कैसे खुलता है.


जनधन खाता खोलना है आसान
नया जनधन खाता खोलने की प्रक्रिया काफी सरल है आपको अपने नजदीकी बैंक जाकर एक फॉर्म भरना होता है. फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, व्यवसाय/रोजगार और सालाना आय, नॉमिनी जैसी जानकारियां भरनी होती है.


पुराने खाते को भी जनधन खाता में बदला जा सकता है
अगर आपके पास पहले से कोई पुराना बैंक खाता है तो उसे भी जनधन खाता में चेंज करवाया जा सकता है. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट ही जनधन योजना में बदल दिया जाएगा.


इन डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी
आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटी से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.


जनधन खाते के फायदे
जनधन खाता धारकों को कई तरही की सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जाती है जैसे कि 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा, 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर, 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.


जनधन खाता धारकों को डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है, खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है, जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है. जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान होता है, जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा, देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा मिलती है और सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.


काम की खबर: हेल्थ इंश्योंरेंस टॉप-अप है बड़े काम का, जानें इसके फायदे