Old Pension Scheme: इस जगह के 13 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा मिलना तय, सरकार ने किया फैसला
Old Pension Scheme: नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारियों से यहां वादा किया गया था कि उन्हें ओपीएस का फायदा दिया जाएगा और अब इसे पूरा किया जा रहा है.
Old Pension Scheme: देश में ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम को लागू करने को लेकर टकराव की खबरें आती रहती हैं. देश के कई राज्य ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात करते हैं और इससे जुड़े फैसले भी ले चुके हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक से जुड़ी बड़ी खबर आई है.
कर्नाटक में इन 13 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा
कर्नाटक में 13 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा दिया जाना तय हो गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी जानकारी कल एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. इसमें जानकारी दी गई है कि कर्नाटक सरकार ने अपने ऐसे 13,000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के तहत लाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
कौन हैं ये 13 हजार सरकारी एंप्लाई
ये उन 13 हजार सरकारी एंप्लाई के लिए है जिन्हें एक अप्रैल 2006 से पहले नोटिफाई किया गया था लेकिन उनकी नियुक्ति बाद में हुई थी. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि उन्होंने नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारियों से यह वादा किया था. अब इसे पूरा किया जा रहा है.
सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा
सिद्धारमैया ने कहा, 'चुनाव से पहले, मैंने उस जगह का दौरा किया था जहां कर्मचारी नई पेंशन प्रणाली (न्यू पेंशन स्कीम) के खिलाफ हड़ताल पर थे. वहां मैंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद मांग को पूरा किया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से 13,000 कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिली होगी.'
महाराष्ट्र सरकार दे चुकी है इतने हजार एंप्लाई को ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा
बीती 4 जनवरी को खबर आई थी कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को ओपीएस चुनने का ऑप्शन दिया है. दरअसल उन 26,000 कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम को चुनने का ऑप्शन देने का एलान हुआ था जिनकी ज्वॉइनिंग नवंबर 2005 के बाद की है.
ये भी पढ़ें