Fuel Price Cut: पेट्रोल - डीजल के दामों में कटौती से जनता को राहत पर शेयरहोल्डर्स हुए निराश, OMC स्टॉक्स में जोरदार गिरावट
Petrol Diesel Price: मोदी सरकार के पेट्रोल डीजल के दाम घटाने के चलते एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर्स में जोरदार गिरावट रही है.
Petrol - Diesel Price Cut: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान के एक दिन पहले से सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम घटा दिए. देशभर में 15 मार्च 2024 से पेट्रोल डीजल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. सरकार के इस फैसले से आम लोगों को जरूर थोड़ी राहत मिली है. लेकिन तीनों सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरधारकों को ये फैसला रास नहीं आया है. और 15 मार्च को इस फैसले के बाद जब शेयर बाजार खुला तो तीनों तेल कंपनियों के स्टॉक्स औंधे मुंह जा गिरे.
तेल कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार गिरावट
मोदी सरकार के इस फैसले के एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. एचपीसीएल का शेयर 10 फीसदी के करीब नीचे जा फिसला. पर बाजार बंद होने पर निचले लेवल से रिकवर कर 6.25 फीसदी की गिरावट के साथ 468.85 रुपये पर बंद हुआ है. बीपीसीएल का स्टॉक 3.66 फीसदी गिरकर 586.45 रुपये और आईओसी का स्टॉक 5.49 फीसदी गिरकर 161 रुपये पर बंद हुआ है. इन स्टॉक्स में गिरावट के चलते निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
ब्रोकरेज हाउस ने शेयर बेचने की दी सलाह
ब्रोकरेज फर्म प्रमुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने ऑयल एंड गैस को लेकर जारी किए गए अपने रिपोर्ट में निवेशकों से एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियल ऑयल के शेयर को बेचने की सलाह दी है. इनका मानना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का जीएमएम पेट्रोल पर घटकर 5 रुपये और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.
कच्चे तेल की कीमतों को लेकर जोखिम बरकरार
प्रमुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बड़े चुनाव को देखते हुए फ्यूल प्राइसेज में कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल के दाम घटा दिए हैं. प्रमुदास लीलाधर के मुताबिक उसका मानना है कि फ्यूल की कीमतें जब अपने पक्ष में होंगी तभी सही मायने में डीरेग्यूलेशन संभव हो सकेगा. ये सोच इसलिए भी है क्योंकि मौजूदा वैश्विक राजनीतिक जोखिम बरकरार है जो कच्चे तेल की कीमतों में अनिश्चितता को बढ़ावा दे रहा है.
ये भी पढ़ें
EV Policy: आ गई देश की नई ईवी पॉलिसी, घटेगा इंपोर्ट टैक्स, टेस्ला की एंट्री तय