Economic Growth: आर्थिक गतिविधियों पर दिखेगा Omicron का असर, मार्च तिमाही में घट सकती है वृद्धि दर
Economic Growth: देशभर में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से सभी राज्यों ने अलग-अलग तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं. राज्यों में लगाए गए प्रतिबंध का असर आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा.
Omicron Coronavirus Covid 19: देशभर में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से सभी राज्यों ने अलग-अलग तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं. सभी राज्यों में लगाए गए प्रतिबंध का असर देश की आर्थिक गतिविधियों पर देखने को मिलेगा. एचडीएफसी बैंक के अर्थशास्त्रियों ने मंगलवार को कहा है कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की वजह से आर्थिक गतिविधियों में दबाव देखने को मिलेगा.
मार्च तिमाही में दिखेगा असर
आपको बता दें आर्थिक गतिविधियों पर कोरोना का असर पड़ने की वजह से मार्च तिमाही में विकास दर 0.30 फीसदी तक प्रभावित हो सकती है. निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि पहले उनका अनुमान था कि चौथी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 फीसदी होगी, लेकिन ओमीक्रोन के प्रकोप के चलते ये 0.2-0.3 फीसदी तक प्रभावित हो सकती है.
प्रतिबंधों का दिखेगा असर
उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों द्वारा कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के चलते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की आशंका है.’’ बता दें देश की राजधानी दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा.
60 फीसदी मामले ओमिक्रोन के है
अर्थशास्त्रियों ने एक टिप्पणी में कहा कि अधिक राज्यों के प्रतिबंध लगाने, प्रतिबंधों के जनवरी, 2022 से आगे बढ़ने, और वैश्विक पुनरुद्धार में मंदी के चलते इस समय नकारात्मक जोखिम बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कुल नए मामलों में से 60 फीसदी इस नए स्वरूप के संक्रमण के हैं.