LPG Price Hike Update: जानें रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी पर सरकार ने क्या दी सफाई?
LPG Price Hike Latest News: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर हरदीप पूरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे दाम के चलते घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ी हैं और गैस कीमतों को अलग करके नहीं देख सकते.

LPG Price Hike: बुधवार 06 जुलाई, 2022 को सरकारी तेल कंपनियों ( Oil Marketing Companies) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder) की कीमतें में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. महंगाई के इस झटके के चलते सरकार की आलोचना हो रही है तो रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार ने सफाई दी है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( Hardeep Singh Puri) ने कहा कि एलपीजी गैस कीमतों को अलग कर नहीं देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतें देश में स्थिर बनी हुई है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर हरदीप पूरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे दाम के चलते घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ी हैं और गैस कीमतों को अलग करके नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि सरकार गैस का प्रोडक्शन बढ़ाने का प्रयास कर रही है और साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी ईंधन की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ देशों को ईंधन आपूर्ति संकट का सामना करना पड़ा है लेकिन देश के किसी भी भाग में ईंधन की कोई कमी नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में स्थिर रखने में कामयाब रही है.
हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि सब्सिडी खास लाभार्थियों के लिए और खास समयअवधि के लिए होती है. दरअसल बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम एक साल में 244 रुपये यानि 30 फीसदी बढ़े हैं. और अब 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है. खाना पकाने की गैस के दाम पिछले एक साल में आठ बार बढ़े हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि ये लागत के अनुरूप नहीं है.
ये भी पढ़ें
Akasa Air: अकासा एयर उड़ान भरने को तैयार, DGCA से मिल गया एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

