Income Tax Raid: एक वायर एंड केबल कंपनी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे को लेकर विभाग ने बयान जारी किया है. विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि फ्लैगशिप ग्रुप के मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नासिक, दमन, हलोल और दिल्ली में 22 दिसंबर 2023 को कुल 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में टैक्स विभाग को 1000 करोड़ रुपये के नगद सेल्स का पता लगा है जिसका कोई हिसाब किताब खातों में दर्ज नहीं किया गया है. टैक्स विभाग ने बताया कि उसे इस बात के सबूत मिले हैं कि एक डिस्ट्रीब्यूटर ने कच्चे माल की खरीदारी के लिए फ्लैगशिप कंपनी की ओर से नगद में 400 करोड़ रुपये का भुगतान किया है जिसे विभाग ने जब्त कर लिया है. 


इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसे दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सबूत मिले हैं जिसे जब्त कर लिया गया है. इन सबूतों से साफ है कि कुछ अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स की मिलीभगत से साथ समूह द्वारा कर चोरी की जा रही थी.  प्रारंभिक एनालसिस से पता चलता है कि ग्रुप कंपनी टैक्सेबल इनकम को छुपाने के लिए बेहिसाब नकदी सेल्स, कैश में भुगतान के जरिए बेहिसाब खरीदारी, गैर-वास्तविक ट्रांसपोर्ट और सब-कॉंट्रैक्टिंग पर खर्च कर रही थी. 


इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि उसे सब-कॉट्रैक्टिंग खर्च,  पर्चेंज और ट्रांसपोर्ट के मद में 100 करोड़ रुपये के गैर जरुरी खर्चों का पता लगा है जिसके सबूत फ्लैगशिप कंपनी के ठिकानों से मिला है. इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से बगैर किसी सप्लाई के बिल जारी करने का पता लगा है जबकि सामान खुले बाजार में नगद में बेचा गया था. इस तरीके से अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर ने कुछ पार्टियों को 500 करोड़ रुपये के करीब खरीद खातों को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने की सुविधा प्रदान की है. ये डिस्ट्रीब्यूटर फ्लैगशिप कंपनी के लिए एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स बेचा करते थे. इनकम टैक्स विभाग को छापेमारी के दौरान 4 करोड़ रुपये के करीब अनअकाउंटेड कैश मिले हैं और 25 लॉकर्स पर रोक लगा दी गई है. विभाग ने बताया कि जांच आगे अभी जारी है.


इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा कि ये कंपनी पॉलीकैब इंडिया है. पॉलीकैब इंडिया पर इनकम टैक्स के छापे के बाद स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. बीते एक हफ्ते में स्टॉक में 9 फीसदी और एक महीने में 10 फीसदी की गिरावट आई है. पॉलीकैब 2023 में स्टॉक एक्सचेंज के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है. 


ये भी पढ़ें 


Home Loan EMI: मुंबई के घर खरीदार आय का 51% होम लोन के ईएमआई भुगतान पर कर रहे खर्च, कर्ज सस्ता होने पर भार होगा कम