MSMEs Update: कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव के चलते देश में 9 फीसदी के करीब छोटे लघु मध्यम इंटरप्राइजेज ( MSME) बंद हो गए. ये जानकारी लोकसभा में एसएमएमई मंत्री नायारण राणे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में साझा किया है. 


सरकार ने कराया था सर्वे


नारायण राणे ने बताया National Small Industries Corporation Limited ने कोरोना महामारी के असर का पता लगाने के लिये अगस्त 2020 में 32 राज्यों और कंद्र शासित प्रदेशों में 5,774 MSMEs में ऑनलाईन सर्वे किया था . इस सर्वे में पाया गया कि 91 फीसदी एमएसएमई चल रहे हैं जबकि 9 फीसदी कोरोना महामारी के असर के चलते बंद हो चुके हैं. दरअसल राहुल गांधी ने सवाल पूछा था कि MSME सेक्टर पर कोरोना महामारी से हुये नुकसान का पता लगाने के लिये का पता लगाने के लिये क्या सरकार ने कोई व्यापक अध्ययन किया है और यदि किया है तो उसकी जानकारी साझा करें? 


ये भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेनों के एसी क्लास में नहीं दिया जा रहा कंबल बेडशीट, सीनियर सिटीजन को रिआयती टिकट की सुविधा भी नहीं


एमएसएमई का एनपीए


राहुल गांधी ने MSMEs सेक्टर में एनपीए को लेकर भी सवाल पूछा जिसके जवाब में नारायण राणे ने बताया कि आरबीआई के पास राज्यवार एमएसएमई सेक्टर में एनपीए का डाटा नहीं है लेकिन MSMEs सेक्टर में सरकारी बैंकों का एनपीए मार्च 2021 में 14.93 फीसदी, जून 2021 में 15.67 फीसदी और सितंबर में 15.24 फीसदी रहा है. जबकि निजी बैंकों को 3.48 फीसदी से लेकर 4.24 फीसदी रहा है. 


ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकेरंसी को बैन नहीं, रेग्युलेट किये जाने की है जरूरत बोली IMF की गीता गोपीनाथ, पीएम मोदी से भी मिलीं


34 हजार करोड़ मुद्रा लोन एनपीए


राहुल गांधी ने मुद्रा लोन में एनपीए को लेकर भी सवाल पूछा था जिसके जवाब में नायारण राणे ने बताया कि 31 मार्च 2021 तक 9,43,072 करोड़ रुपये मुद्रा लोन के तौर पर दिया गया जिसमें से 34,090 करोड़ रुपये एनपीए हो चुका है. 


एनएसएमई के लिये सरकार के कदम


नारायण राणे ने बताया कि सरकार ने आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई सेक्टर को मदद देने के लिये कई फैसले लिये हैं जिसमें से 20,000 करोड़ रुपये काSubordinate Debt, 4.5 लाख करोड़ रुपये का कोलेट्रल फ्री ऑटोमैटिक लोन, Self Reliant India Fund के तहत 50,000 करोड़ रुपये का इक्विटी शामिल है. Udyam Registration के तहत एमएसएमई का रजिस्ट्रेशन भी शामिल है.