सरकारी ई-कॉमर्स नेटवर्क ओएनडीसी को अपने नेटवर्क पर अब तक करीब डेढ़ लाख मर्चेंट को जोड़ने में सफलता हासिल हुई है. यह इस लिहाज से महत्वपूर्ण हो जाता है कि कुछ महीने पहले जनवरी में ओपन नेटवर्क फोर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी से महज 800 मर्चेंट जुड़े हुए थे.


इतनी हो गई मर्चेंट की संख्या


ओएनडीसी के चीफ एक्सीक्यूटिव टी कोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी. उन्होंने मिंट को बताया कि जनवरी में जहां ओएनडीसी से सिर्फ 800 मर्चेंट जुड़े हुए थे, अभी उनकी संख्या डेढ़ लाख पर पहुंच गई है. जनवरी में हर रोज सिर्फ 50 ट्रांजेक्शन हो रहे थे और वे मुख्य तौर पर ग्रॉसरी और फूड ऑर्डर के थे. अभी नेटवर्क में जुड़े मर्चेंट्स में करीब 90 हजार ऑटो व टैक्सी ड्राइवर शामिल हैं.


ओएनडीसी को ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए यूपीआई बताया जा रहा है. इससे जोमैटो और स्विगी जैसी ऑनलाइन फूड ऑर्डर प्लेटफॉर्म समेत अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों और ओला-उबर जैसी ऐप बेस्ड कैब एग्रीगेटर्स को भी टक्कर मिलने के अनुमान जाहिर किए जा रहे थे. हालांकि ये अनुमान गलत साबित हो रहे हैं, क्योंकि यह नेटवर्क कंपटीटर न होकर एग्रीगेटर है. ओएनडीसी को शुरुआत में जोमैटो और स्विगी की तुलना में सस्ते फूड ऑर्डर को लेकर खूब चर्चा भी मिली थी.


सस्ते भाव पर मिल रहा टमाटर


अभी हाल ही बात करें तो ओएनडीसी ने लोगो को टमाटर की आसमान छूती कीमतों से भी राहत दी. दिल्ली-एनसीआर में ओएनडीसी ने एनसीसीएफ व अन्य सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को सस्ते भाव पर टमाटर उपलब्ध कराया. अभी भी दिल्ली-एनसीआर में लोग ओएनडीसी से सस्ते भाव पर टमाटर खरीद पा रहे हैं. उस समय सीईओ टी कोशी ने कहा था कि इस पहल से उन्हें ओएनडीसी पर नए ग्राहकों को ऑनबोर्ड करने में मदद मिलेगी.


इतने शहरों में डिलीवरी शुरू


ओएनडीसी के चीफ एक्सीक्यूटिव ने बताया कि पिछले 6 महीने में नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है. अब ओएनडीसी से देश के 620 से ज्यादा शहरों में डिलीवरी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ओएनडीसी को मोबिलिटी सर्विसेज से एडॉप्शन में मदद मिल रही है.


पिछले साल हुई थी शुरुआत


यह नेटवर्क डिपार्टमेंट फोर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी डीपीआईआईटी से बैक्ड है. ओएनडीसी के साथ कोई भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जुड़ सकता है. यह एक तरह से ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए एग्रीगेटर का काम करता है. इसका पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल 29 अप्रैल में शुरू हुआ था और 30 सितंबर से बीटा फेज की शुरुआत हुई थी.


ये भी पढ़ें: बीमा कंपनियों की जांच पूरी, इनकम टैक्स ने पकड़ी 15 हजार करोड़ की टैक्स चोरी