केरल में मुख्यालय वाले प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक का शेयर निवेशकों को आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करा सकता है. ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को इस शेयर से काफी उम्मीदें हैं और उसका मानना है कि यह बैंकिंग स्टॉक निवेशकों के लिए फायदे का सौदा बन गया है.


मजबूती में खुला है बैंकिंग शेयर


फेडरल बैंक का शेयर आज सुबह मजबूत शुरुआत के साथ खुला है. यह बैंकिंग शेयर शुरुआती सेशन में सुबह साढ़े नौ बजे एनएसई पर लगभग 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 194.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह उसके 52 सप्ताह के उच्च स्तर के काफी करीब है. फेडरल बैंक के शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 196.42 रुपये का है.


यूबीएस ने दिया अब इतना टारगेट


ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने फेडरल बैंक के शेयर पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए रेटिंग में बदलाव किया है. पहले यूबीएस इस शेयर पर न्यूट्रल था, लेकिन अब उसने बाय रेटिंग दी है. साथ ही यूबीएस ने बैंकिंग स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है. यूबीएस ने पहले फेडरल बैंक के शेयर को 180 रुपये का टारगेट दिया था, जिसे शेयर पार कर चुका है. नया टारगेट प्राइस पहले की तुलना में लगभग 40 फीसदी ऊपर है.


इन कारणों से बदली रेटिंग


यूबीएस के अनुसार, फेडरल बैंक के शेयरों के आउटलुक में रिस्क और रिवार्ड का संतुलन अनुकूल दिख रहा है. उसने रेटिंग में बदलाव के पीछे की वजह के बारे में कहा कि नए सीईओ को लेकर स्थितियां स्पष्ट हुई हैं. उसके अलावा भविष्य की रणनीति को लेकर स्पष्टता आई है. इन फैक्टर्स ने फेडरल बैंक की रेटिंग को न्यूट्रल से बदलकर बाय करने का आधार तैयार किया है.


ऐसा रहा है बीते दिनों का प्रदर्शन


फेडरल बैंक के शेयर के हालिया प्रदर्शन पर गौर करें तो उसने बीते 5 दिनों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. वहीं बीते एक महीने में बैंकिंग शेयर का भाव 12 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बीते 6 महीने में शेयर की तेजी लगभग 30 फीसदी की रही है, जबकि पिछले एक साल में उसका भाव 45 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: पैसे हाथ में लेकर हो जाएं तैयार, आज से खुल गए इन 4 कंपनियों के आईपीओ